'थोड़ा देख बॉल कहां लग रहा है', बीच मैच में रवींद्र जडेजा को पड़ी गाली, रोहित शर्मा ने सुनाई खरी- खोटी, VIDEO

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Aus) के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है जहां तीसरा टेस्ट इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है. टेस्ट के पहले दिन ही पिच ने ऐसा कमाल दिखाया कि भारत की पहली पारी 109 रन पर सिमट गई और फिर ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी के लिए आई. पूरी टीम इंडिया 33.2 ओवरों में ही 109 रन पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलियाई स्पिन अटैक के सामने कोई भी भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं पाया और मैथ्यू कुहनेमैन, नाथन लायन और टॉड मर्फी की तिकड़ी ने रैंक टर्नर पिच पर कमाल कर दिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Aus) के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है जहां तीसरा टेस्ट इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है. टेस्ट के पहले दिन ही पिच ने ऐसा कमाल दिखाया कि भारत की पहली पारी 109 रन पर सिमट गई और फिर ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी के लिए आई. पूरी टीम इंडिया 33.2 ओवरों में ही 109 रन पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलियाई स्पिन अटैक के सामने कोई भी भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं पाया और मैथ्यू कुहनेमैन, नाथन लायन और टॉड मर्फी की तिकड़ी ने रैंक टर्नर पिच पर कमाल कर दिया.

 

रोहित शर्मा से जडेजा को पड़ी गाली


पारी खत्म होने के बाद भारतीय टीम गेंदबाजी के लिए उतरी. ऐसे में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक बार फिर अपनी गेंदों से कहर ढा दिया. ऑस्ट्रेलिया के पहले 4 बल्लेबाजों का विकेट रवींद्र जडेजा ने ही लिया. ऑस्ट्रेलियाई पारी की 10वीं गेंद पर उन्होंने सबसे पहले ट्रेविस हेड को पवेलियन भेजा. हेड ने सिर्फ 9 रन बनाए. हेड के बाद जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर थोड़ा और दबाव डाला और नंबर 1 टेस्ट बैटर मार्नस लाबुशेन को पवेलियन भेजा. लेकिन इस बीच उन्होंने कुछ DRS भी बर्बाद किए जिसके बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से उन्हें गाली पड़ी.

 

 

 

रोहित शर्मा ने रवींद्र जडेजा को पहले गाली दी और फिर कहा कि, थोड़ा बॉल देख कहां लग रहा है. जडेजा ने पहला रिव्यू छठे ओवर में बर्बाद किया था जब उन्होंने उस्मान ख्वाजा के लिए DRS लिया. लेकिन बाद में पता चला कि गेंद आउटसाइड द लग स्टम्प पिच हुई है.

 

इसके बाद 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर ख्वाजा फिर से स्ट्राइक पर थे और फिर एक बार गेंद पैड्स पर लगी. रिप्ले में दिखा कि गेंद आउटसाइड ऑफ स्टम्प थी और लेग स्टम्प को मिस कर रही थी. हालांकि इन सबके बीच जडेजा ऑस्ट्रेलियाई ओपनर का विकेट लेने में पूरी तरह कामयाब रहे. इस बल्लेबाज का कैच स्लिप में लाबुशेन ने पकड़ा.

 

ये भी पढ़ें: 

WPL 2023, RCB Women Full Squad : स्मृति मांधना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में कौन-कौन है शामिल, जानें पूरी टीम और शेड्यूल

WPL 2023 : बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया को 5 बार बनाया वर्ल्ड चैंपियन, अब दिल्ली कैपिटल्स की संभालेगी कमान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share