NZ vs AUS, Australia Won Series : ऑस्ट्रेलियाई टीम ने न्यूजीलैंड पर अपना दबदबा कायम रखा और दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन जब 202 रन और 6 विकेट का रोमांच था. तब ऑस्ट्रेलिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी (98 रन नाबाद) और मिचेल मार्श (80 रन) ने छठवे विकेट के लिए 140 रनों की साझेदारी से बाजी पलट डाली. एक समय 80 रन पर 5 विकेट खोने वाली ऑस्ट्रेलिया के लिए इन दोनों बल्लेबाजों ने मुश्किल काम को आसान कर डाला. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन सात विकेट के नुकसान पर 279 रनों के लक्ष्य में 281 रन बनाते हुए तीन विकेट से रोमांचक जीत दर्ज कर डाली. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को उसके घर में 2-0 से रौंदा और सीरीज अपने नाम कर ली. न्यूजीलैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली बार किसी टेस्ट मैच में साल 2011 में जीत दर्ज की थी. इसके बाद से अभी तक न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया को हराने में पिछले 13 साल से घर या बाहर विफल रही है.
ADVERTISEMENT
80 रन तक ऑस्ट्रेलिया के गिरे 5 विकेट
क्राइस्टचर्च के मैदान में चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 202 रन चाहिए थे और न्यूजीलैंड को 6 विकेट चटकाने थे. 77 रन पर 4 विकेट खोने वाली ऑस्ट्रेलिया के लिए लिए चौथे दिन ट्रेविस हेड (17 रन नाबाद) और मिचेल मार्श (27 रन नाबाद) ने फिर से पारी को आगे बढाया. हालांकि हेड के लिए चौथा दिन ख़ास नहीं रहा और वह सिर्फ एक रन ही और बनाने के बाद टिम साउदी का शिकार बन गए. जिससे ऑस्ट्रेलिया को 80 रन के स्कोर पर पांचवां झटका ट्रेविस हेड (18 रन) के रूप में लगा.
मार्श और कैरी की साझेदारी बनी टर्निंग पॉइंट
80 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी क्रीज पर आए और मिचेल मार्श के साथ मैच को आगे बढ़ाया. संकट में फंसी ऑस्ट्रेलिया को दोनों बल्लेबाजों ने बाहर निकाला और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को ददमदार जवाब देते हुए छठवें विकेट के लिए 140 रनों की साझेदारी निभाई. यही से मैच ऑस्ट्रेलिया की झोली में जाता नजर आया. 220 के स्कोर पर मार्श 102 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के से 80 रन बनाकर चलते बने. जबकि इसक बाद रही सही कसर कैरी ने पूरी कर डाली. कैरी ने अंत तक मोर्चा संभाले रखा और 123 गेंदों में 15 चौके से 98 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि कप्तान कमिंस ने दूसरे छोर से विकेट नहीं गिरने दिया और 44 गेंदों में चार चौके से 32 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 279 रनों के लक्ष्य में 7 विकेट पर 281 रन बनाते हुए न्यूजीलैंड को तीन विकेट से हार का स्वाद चखाया. न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में वाले सबसे अधिक 4 विकेट डेब्यू टेस्ट खेलने वाले बेन सियर्स ही ले सके. वहीं मैच में इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 162 रन तो ऑस्ट्रेलिया ने 256 रन बनाए थे. जबकि दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की टीम ने 372 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 279 रनों का लक्ष्य दिया था.
ये भी पढ़ें :-
IND vs ENG: ब्रेंडन मैक्कलम ने माना इंग्लैंड को भारी पड़ी भारत के खिलाफ बयानबाजी, बोले- मीडिया में इसे घमंड...
Champions Trophy: पाकिस्तान को सता रहा एशिया कप जैसे मॉडल का डर, भारत से चाह रहा आने का वादा, BCCI नहीं भर रहा हामी
IND vs ENG: इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज ने रोहित शर्मा की कप्तानी को बेन स्टोक्स से बताया खराब, कहा-मुझे गलत मत समझो, मगर…