NZ vs AUS, Day 3 Stumps : ग्लेन फिलिप्स के 'पंजे' से रोमांचक मोड़ पर पहला टेस्ट, जीत से 258 रन दूर न्यूजीलैंड तो ऑस्ट्रेलिया को चटकाने होंगे 7 विकेट

NZ vs AUS, Day 3 Stumps : न्यूजीलैंड के स्पिनर ग्लेन फिलिप्स ने पांच विकेट हॉल लेकर ऑस्ट्रेलिया को 164 पर समेटा और अब मैच रोमांचक मोड़ आ गया है.

Profile

Shubham Pandey

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट हॉल लेने के बाद ग्लेन फिलिप्स

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट हॉल लेने के बाद ग्लेन फिलिप्स

Highlights:

NZ vs AUS, Day 3 Stumps : रोमांचक मोड़ पर पहला टेस्ट मैच

NZ vs AUS, Day 3 Stumps : ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट तो न्यूजीलैंड को चाहिए 258 रन

NZ vs AUS, Day3 Stumps : पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 383 रनों के जवाब में 179 रनों पर ढेर होने वाली न्यूजीलैंड की टीम ने तीसरे दिन वापसी का दमखम दिखा डाला. ऑस्ट्रेलियाई टीम जब तीसरे दिन दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो न्यूजीलैंड के लिए बल्ले से 71 रन की पारी खेलने वाले ग्लेन फिलिप्स ने फिरकी से ऐसा जादू चलाया कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पिच पर टिकने नहीं दिया और पांच विकेट हॉल ले डाला. इसके साथ ही वह न्यूजीलैंड के लिए घरेलू सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में 16 साल बाद एक पारी में 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले स्पिनर बने. फिलिप्स की कहर गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 164 पर ही सिमट गई और उसने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 369 रन का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में तीसरे दिन के अंत तक न्यूजीलैंड ने तीन विकेट पर 111 रन बनाए जिससे उनकी टीम लक्ष्य से 258 रन दूर जबकि ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट चटकाने हैं.

 

164 पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया 


मैच के तीसरे दिन 13 रन पर दो विकेट से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी पारी में स्कोर को आगे बढ़ाया. उसके लिए सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (5 रन) और नाथन लायन (6 रन) मैदान में आए. लेकिन तीसरे दिन ऑफ स्पिनर ग्लेन फिलिप्स ने अपनी फिरकी से जाल बिछाया और एक के बाद एक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आउट करते चले गए, इसका आलम यह रहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 164 रन पर ही सिमट गई. उसके लिए दूसरी पारी में सबसे अधिक 46 गेंदों में 6 चौके से 41 रन नाथन लायन ने बनाए. जबकि पहली पारी में 174 रन नाबाद बनाने वाले कैमरन ग्रीन इस बार 34 रन ही बना सके. न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में 16 ओवर में 45 रन देकर सबसे अधिक 5 विकेट हॉल ग्लेन फिलिप्स ने लिया. जबकि पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले मैट हेनरी ने दूसरी पारी में भी तीन विकेट लिए.

 

 

 

रवींद्र और मिचेल ने संभाली पारी 


अब 369 रनों के लक्ष्य का पीछा करने वेलिंग्टन के मैदान में उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत सही नहीं रही और 59 रन के स्कोर तक ही उसके तीन बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. इसके बाद रचिन रवींद्र और डैरिल मिचेल ने मोर्चा संभाला. मिचेल और रवींद्र ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को करारा जवाब दिया और दिन के अंत तक चौथे विकेट के लिए 52 रनों की अजेय साझेदारी निभा डाली. जिससे न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन की समाप्ति तक तीन विकेट पर 111 रन बनाए और उनकी टीम अभी लक्ष्य से जहां 258 रन दूर रह गई है. वहीं ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए सात विकेट और चटकाने होंगे.  

 

ये भी पढ़ें :- 

Rishabh Pant Update : ऋषभ पंत पर दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट सौरव गांगुली ने दी बड़ी अपडेट, कहा - 48 घंटे में फैसला होगा कि...

Sports News, 02 March : गौतम गंभीर के राजनीति छोड़ने से लेकर अनुष्का की हैट्रिक तक, जानें खेल की टॉप 10 ट्रेंडिंग खबरें

Ishan Kishan, Report : इशान किशन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर ऐसा क्या कहा? BCCI ने फिर सेंट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट से कर दिया बाहर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share