David Warner : सचिन तेंदुलकर को पछाड़ डेविड वॉर्नर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक से किया करिश्मा

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और विराट कोहली को पछाड़ डाला.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

डेविड वॉर्नर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में खेली 106 रनों की पारीडेविड वॉर्नर ने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्डडेविड वॉर्नर ने विराट कोहली और सौरव गांगुली को भी छोड़ा पीछे

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner Century World Record) ने साउथ अफ्रीका (South Africa vs Australia) के खिलाफ शतक जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला. वॉर्नर ने दूसरे वनडे मैच में जैसे ही 85 गेंदों पर अपना ताबड़तोड़ शतक पूरा किया. उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को पछाड़ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर डाला. अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे अधिक 46 शतक जड़ने वाले वॉर्नर दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इतना ही नहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे अधिक वनडे शतक जड़ने के मामले में विराट कोहली को भी पछाड़ डाला.

 

वॉर्नर ने वनडे में जड़ा 20वां शतक 


ब्लोमफोंटेन के मैदान में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का बल्ला जमकर गरजा. वॉर्नर ने 52 गेंदों पर पहले अपनी फिफ्टी पूरी की और इसके बाद तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 85 गेंदों में 12 चौके और तीन छक्के से वनडे क्रिकेट करियर का 20वां शतक ठोक डाला. इस शतक के साथ ही वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे अधिक शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. 

सलामी बल्लेबाजों द्वारा सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतक :-

 

46 शतक - डेविड वॉर्नर*
45 शतक  - सचिन तेंदुलकर
42 शतक  - क्रिस गेल
41 शतक  - सनथ जयसूर्या
40 शतक  - मैथ्यू हेडन
39 शतक  - रोहित शर्मा

 

6000 रनों के मुकाम को किया पार 


वॉर्नर ने अपनी इस पारी के दौरान वनडे क्रिकेट में 6000 रनों के मुकाम को भी पार कर डाला. जिस मामले में उन्होंने सौरव गांगुली को पछाड़ दिया है. सबसे तेज वनडे क्रिकेट में 6 हजार रन बनाने के मामले में वॉर्नर चौथे बल्लेबाज. वॉर्नर ने ये मुकाम 140 पारी में हासिल किया.

 

वनडे में सबसे तेज 6 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज :-

 

121 पारी - रोहित शर्मा
123 पारी - हाशिम अमला
133 पारी  - सचिन तेंदुलकर
140 पारी  - डेविड वॉर्नर
140 पारी  - शिखर धवन
143 पारी - सौरव गांगुली

 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे अधिक वनडे शतक जमाने वाले बल्लेबाज :-

 

5 शतक - डेविड वॉर्नर
5 शतक  - सचिन तेंदुलकर
4 शतक - विराट कोहली

 

वहीं शतक जड़ने के बाद हालांकि वॉर्नर ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और 93 गेंदों पर 12 चौके व तीन छक्के से 106 रन बनाकार क्लीन बोल्ड हो गए. जिससे ऑस्ट्रेलिया को 32.4 ओवरों में 260 रन के स्कोर पर तीसरा झटका लगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

'ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप जीतेगा', मिचेल मार्श ने किया दावा तो पूर्व इंग्लिश कप्तान ने लगाए ठहाके, बोले- भारत गया...
IND vs PAK: शुभमन गिल ने बताया टीम इंडिया को शाहीन अफरीदी का सामना करने में क्यों होती है दिक्कत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share