वर्ल्ड कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से परेशान है. कप्तान पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क के बाद अब ऑल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल को चोट लग गई. वे इसके चलते साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज से बाहर हो गए. ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को ट्रेनिंग के दौरान टखने में चोट लगी. उन्हें यह चोट उसी पैर में लगी है जिसमें नवंबर 2022 में फ्रेक्चर हो गया था. इसके बाद मैक्सवेल को पैर में मेटल प्लेट लगवानी पड़ी थी. साउथ अफ्रीका में ऑस्ट्रेलिया के पहले ट्रेनिंग सेशन के दौरान उनके टखने पर चोट लगी और यह काफी बढ़ गई.
ADVERTISEMENT
ऑस्ट्रेलियन सेलेक्टर्स ने भारत में होने वाले 50 ओवर वर्ल्ड कप 2023 को देखते हुए सुरक्षा पर ध्यान दिया और मैक्सवेल को टी20 सीरीज से दूर किया. बताया गया है कि वे वर्ल्ड कप से पहले भारत दौरे पर तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे. सेलेक्टर टॉनी डोडमेड ने बताया, 'हम ग्लेन की रिकवरी पर नज़र बनाए हुए हैं और देख रहे हैं कि वह वर्ल्ड कप से पहले भारत में तीन वनडे की सीरीज के लिए उपलब्ध हो जाए.'
मैक्सवेल को साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया था. वे पहली बार पिता बनने वाले हैं और इस वजह से घर लौट जाएंगे. मैक्सवेल के नहीं होने से अब टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम काफी कमजोर हो गई हैं. उसके चार बड़े सितारे इस दौरान उसके साथ नहीं होंगे. उनके अलावा स्मिथ, स्टार्क, कमिंस, जॉश हेजलवुड, कैमरन ग्रीन और डेविड वॉर्नर भी टी20 सीरीज में नहीं हैं. ऑलराउंडर मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम के कप्तान हैं.
मैक्सवेल की जगह आए वेड
मैक्सवेल की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) को लाया गया है. जब पहली बार टीम चुनी गई थी तब इस खिलाड़ी को नहीं रखा गया था. उनकी जगह जॉस इंग्लिस को प्राथमिकता दिया गया था. इससे लग रहा था कि वेड का इंटरनेशनल करियर शायद पूरा हो गया है. लेकिन मैक्सवेल की जगह उन्हें लाने से लगता है कि उनका करियर बचा है.
ये भी पढ़ें