ऑस्ट्रेलिया ने जब सात अगस्त को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए अपनी प्रोविजनल टीम का ऐलान किया था. उस समय ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट टीम के धाकड़ बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne Century) को बाहर रखा था. इतना ही नहीं साउथ अफ्रीका (South Africa vs Australia) के खिलाफ भी 5 मैचों की वनडे सीरीज के दौरान लाबुशेन को नहीं चुना गया था. मगर लाबुशेन का साथ उनकी किस्मत ने दिया और स्टीव स्मिथ के साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर होने के कारण लाबुशेन को वनडे टीम से जोड़ा गया. जिसके बाद पहले वनडे मुकाबले में कैमरन ग्रीन की जगह वह बतौर कनकशन सब्सिटयूट खेले और 80 रनों की पारी से ऑस्ट्रेलिया को हारे हुए मैच में जीत दिला डाली. जबकि इसके बाद दुसरे वनडे मैच में 124 रनों की शतकीय पारी खेलकर अब ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं को बल्ले से करार जवाब दे डाला है.
ADVERTISEMENT
वॉर्नर और लाबुशेन ने उड़ाए शतक
ब्लोमफोंटेन के मैदान पर साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का नयौता दिया. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने पहले 93 गेंदों में 12 चौके और तीन छक्के से 106 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच डाला. वॉर्नर अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक 46 शतक बतौर ओपनर जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर के बतौर ओपनर 45 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ डाला. वॉर्नर के बाद ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन का बल्ला गरजा और उन्होंने भी शतकीय पारी खेल डाली.
1000 रन लाबुशेन ने किए पूरे
109 रन के स्कोर तक दो विकेट गिरने के बाद वॉर्नर और लाबुशेन ने पारी को आगे बढ़ाया. इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 151 रनों की साझेदारी हुई. जिसके बाद वॉर्नर चलते बने. लेकिन लाबुशेन ने बल्ले से धमाका जारी रखा और 99 गेंदों में 19 चौके व एक छक्के से 124 रनों की पारी के साथ वनडे क्रिकेट करियर का दूसरा शतक जड़ डाला. जबकि इस दौरान लाबुशेन ने वनडे क्रिकेट में 1000 रन भी पूरे कर डाले.
ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 392 रन
वॉर्नर और लाबुशेन के शतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों के मैच में पहले खेलते हुए साउथ अफ्रीका के सामने 8 विकेट पर 392 रनों का विशाल स्कोर बनाया. लेकिन 400 के आंकड़े को नहीं पा सके. साउथ अफीका के लिए सबसे अधिक चार विकेट तरबेज शम्सी ने चटकाए.
ये भी पढ़ें :-
'ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप जीतेगा', मिचेल मार्श ने किया दावा तो पूर्व इंग्लिश कप्तान ने लगाए ठहाके, बोले- भारत गया...
IND vs PAK: शुभमन गिल ने बताया टीम इंडिया को शाहीन अफरीदी का सामना करने में क्यों होती है दिक्कत