भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे मुकाबले में स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर भिड़ गईं. दोनों फील्डिंग करते हुए सही से कम्युनिकेशन नहीं बैठा सकीं. इससे दोनों के सिर टकरा गए. स्नेह राणा बाद में कन्कशन के चलते मैच से बाहर हो गईं. उनकी जगह हरलीन देओल को सब्सटीट्यूट के तौर पर चुना गया. बीसीसीआई ने बताया कि स्नेह को अस्पताल भेजा गया है और उनके स्कैन कराए जाएंगे. वह मैच में आगे हिस्सा नहीं ले पाएंगी. कमेंटेटर्स ने बताया कि स्नेह ने सिर पर चोट लगने के बाद जी मिचलाने और सिरदर्द की शिकायत की थी. हालांकि उन्होंने मैच में पूरे 10 ओवर बॉलिंग की और 59 रन देकर एश्ले गार्डनर का विकेट लिया.
ADVERTISEMENT
स्नेह और पूजा की भिड़ंत ऑस्ट्रेलियाई पारी के 25वें ओवर में हुई. यह ओवर श्रेयंका पाटिल ने फेंका. पांचवीं गेंद पर बेथ मूनी ने ऑफ साइ़ड में शॉट खेला. गेंद को रोकने के लिए शॉर्ट थर्ड और पॉइंट पर तैनात स्नेह और पूजा दौड़ीं. उन्होंने एक दूसरे को देखा नहीं और सिर के जरिए टकराईं. स्नेह को ज्यादा चोट लगी और वह सिर को पकड़कर मैदान में लेट गईं. फिजियो ने उनकी जांच की. फिर स्नेह आइस पैक को सिर पर लगाए हुए बाहर चली गईं. वह काफी परेशान दिख रही थीं और उनकी आंखों से आंसू बह रहे थे. स्नेह हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद मैदान पर आ गईं. उन्होंने इसके बाद छह ओवर बॉलिंग की.
ऑस्ट्रेलिया ने बनाया बढ़िया स्कोर
वानखेडे स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए आठ विकेट पर 258 रन का स्कोर बनाया. ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने पांच विकेट लिए. लेकिन मेहमान टीम ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के दम पर चुनौतीपूर्ण स्कोर बना दिया. दीप्ति ने एलिस पैरी (50 रन), बेथ मूनी (10 रन), ताहलिया मैक्ग्रा (24 रन), जॉर्जिया वारहैम (22 रन) और एनाबेल सदरलैंड(23 रन) के विकेट लेकर करियर में दूसरी बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया. अलाना किंग ने अंत में तीन छक्के जड़े और 17 गेंद में नाबाद 28 रन बनाकर आस्ट्रेलिया को 250 रन के पार पहुंचाने में मदद की. भारतीय टीम ने इस मैच में सात कैच टपकाए.
ये भी पढ़ें
साउथ अफ्रीका टेस्ट टीम में भारी बदलाव, 7 नए चेहरे शामिल, नौसिखिए को दी कप्तानी, जानिए क्यों