IND vs AUS: टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज के लिए घोषणा, 5 महीने से बाहर बॉलर की वापसी, देखिए पूरा स्क्वॉड

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सितंबर के महीने में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है. ये मुकाबले न्यू चंडीगढ़ और दिल्ली में खेले जाएंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Team India in frame

Team India in frame

Story Highlights:

वर्ल्ड कप 2025 से पहले इस सीरीज के जरिए भारत के पास तैयारी का शानदार मौका रहेगा.

रेणुका ठाकुर ऑस्ट्रेलिया सीरीज के जरिए 5 महीने बाद खेलने उतरेंगी.

ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया. महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 से पहले यह सीरीज भारत में खेली जानी है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में 15 खिलाड़ी इस सीरीज के लिए चुने गए हैं. इसमें ज्यादातर वही खिलाड़ी हैं जिन्हें वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल किया गया. केवल सयाली सटघरे ही ऐसी हैं जो वर्ल्ड कप की टीम में नहीं है लेकिन ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए शामिल की गई.

Women World Cup 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, शेफाली वर्मा को नहीं मिली जगह, रेणुका ठाकुर की वापसी

भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच वनडे सीरीज 14 से 20 सितंबर के दौरान खेली जाएगी. ये मुकाबले न्यू चंडीगढ़ और दिल्ली में खेले जाने हैं. इस सीरीज के जरिए तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर की पांच महीने बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी हुई है. वह वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के बाद से चोट के चलते खेल नहीं सकी. अब इस सीरीज के जरिए मैदान पर उतरकर वह वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म हासिल करना चाहेंगी.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम

 

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, सयाली सटघरे, राधा यादव, श्री चरणी, यस्तिका भाटिया और स्नेह राणा.

भारत की ऑस्ट्रेलिया सीरीज की स्क्वॉड से केवल सयाली ऐसी हैं जो वर्ल्ड कप में नहीं है. इस टूर्नामेंट में उनकी जगह अमनजोत कौर को रखा गया है. सयाली को स्टैंड बाय खिलाड़ियों में शामिल किया गया.

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड

 

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, यस्तिका भाटिया और स्नेह राणा.

स्टैंड बाय खिलाड़ी- तेजल हसबनीस, प्रेमा रावत, प्रिया मिश्रा, उमा चेट्री, मिन्नू मणि, सयाली सटघरे.

Asia Cup 2025 की टीम इंडिया से इन छह सूरमाओं की छुट्टी, ICC रैंकिंग में 7वें नंबर का खिलाड़ी भी बाहर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share