IND vs AUS : 413 रन के विशाल चेज में स्मृति मांधना का तूफानी शतक गया बेकार, ऑस्ट्रेलिया से 40 साल बाद भी वनडे सीरीज नहीं जीत सकी महिला टीम इंडिया

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले महिला टीम इंडिया के सामने 412 रन का विशाल टोटल बनाने के बाद 2-1 से सीरीज जीत ली.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Smriti Mandhana of India play a shot during game three of the One Day International series between India and Australia at Arun Jaitley Stadium on September 20, 2025 in Delhi, India.

स्मृति मांधना

Story Highlights:

IND vs AUS : महिला टीम इंडिया को मिली 43 रन से हार

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने बनाया था 412 रन का विशाल टोटल

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला दिल्ली में खेला गया. जिसमें ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी ने 138 रनों की पारी खेली तो उनकी टीम ने 412 रनों का विशाल टोटल बनाया. इसके जवाब में भारत के लिए स्मृति मांधना ने 50 गेंद में शतक के साथ 125 रन की पारी खेली. लेकिन बाकी किसी बैटर ने कुछ ख़ास नहीं किया. विशाल टोटल के आगे महिला टीम इंडिया 369 रन ही बना सकी और उसे 43 रन से हार मिली. जिसके चलते महिला टीम इंडिया 40 साल बाद भी ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज नहीं जीत सकी और उसे 1-2 से हार मिली.

बेथ मूनी की पारी पड़ी भारी

महिला टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मुकाबला दिल्ली के मैदान में खेला गया. इसमें ऑस्ट्रेलिया की सलामी बैटर जॉर्जिया वोल ने शानदार शॉट्स लगाते हुए 68 गेंद में 14 चौके से 81 रन की तूफानी पारी खेली. इसके बाद एलिस पेरी ने भी 72 गेंद में सात चौके और दो छक्के से 68 रन बनाए. जबकि रही सही कसर बेथ मूनी ने पूरी करते हुए 75 गेंद में 23 चौके और एक छक्के से 138 रन की शानदार पारी खेली. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने इतिहास रचते हुए महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में दूसरी बार 412 रन का ही विशाल टोटल बनाया. ऑस्ट्रेलिया ने 47.5 ओवर में ऑलआउट में 412 रन बनाए और महिला टीम इंडिया के लिए तीन विकेट अरुंधती रेड्डी ने झटके.

50 गेंद में स्मृति ने उड़ाया तूफानी शतक

413 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी महिला टीम इंडिया के लिए ओपनर प्रतिका रावल कुछ ख़ास नहीं कर सकी और 10 रन जबकि हरलीन देओल भी 12 रन ही बना सकी. 85 पर दो विकेट गिरने के बाद स्मृति मांधना और हरमनप्रीत कौर ने मिलकर विस्फोट कर डाला. मांधना ने तूफानी तेवर से बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंद में शतक के बाद 63 गेंद में 17 चौके और पांच छक्के से 125 रन की पारी खेली. इसके अलावा हरमनप्रीत कौर ने 35 गेंद में आठ चौके से 52 रन बनाए. जबकि दीप्ति शर्मा ने भी 58 गेंद में 72 रन बनाए लेकिन निचले क्रम में कोई भी बैटर कुछ ख़ास नहीं सकी. जिससे महिला टीम इंडिया 47 ओवर में 369 रन बनाकर 43 रन से हार गई. इसके साथ ही महिला टीम इंडिया एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के सामने वनडे सीरीज नहीं जीत सकी.

ये भी पढ़ें :- 

एशिया कप से बाहर होने के बाद अफगानिस्तान के दो खिलाड़ी बुरा फंसे, आईसीसी ने अब सुनाई कड़ी सजा, जानें क्या है मामला ?

T20 World Cup 2026 के बाद इस देश से वनडे-टी20 सीरीज खेल सकती है टीम इंडिया, इंग्लैंड दौरे से पहले बन रहे समीकरण

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share