बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024 में मुस्तफिजुर रहमान 18 फरवरी को चोटिल हो गए. उन्हें लिटन दास के शॉट से सिर में चोट लगी. इसके बाद मुस्तफिजुर रहमान के सिर से खून बहने लगा और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. यह घटना चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में हुई. मुस्तफिजुर और लिटन दोनों कोमिला विक्टोरियंस टीम का हिस्सा हैं. वे 19 फरवरी को सिलहट स्ट्राइकर्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए तैयारी कर रहे थे. मुस्तफिजुर अभी अस्पताल में ही रहेंगे. इसके चलते वे कोमिला के अगले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे.
ADVERTISEMENT
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, रहमान को प्रैक्टिस के दौरान उस समय बॉलिंग लगी जब वे गेंद फेंकने के बाद फिर से अपने मार्क पर जा रहे थे. इसके बाद वे मैदान में गिर गए. उन्हें फौरन प्राथमिक उपचार दिया गया. इसके बाद एंबुलेंस से इंपीरियल अस्पताल ले जाया गया. यहां पर उनका सीटी स्कैन किया गया और इसमें सामने आया कि उन्हें किसी तरह की अंदरूनी चोट नहीं आई.
मुस्तफिजुर को आए टांके
बीसीबी ने बताया, प्रैक्टिस के दौरान एक गेंद मुस्तफिजुर रहमान के सिर के बायीं तरफ लगी. चोट लगने की जगह पर घाव हो गया. हमने पट्टियों के सहारे खून को रोकने की कोशिश की और फौरन उन्हें अस्पताल शिफ्ट किया. सीटी स्कैन से सामने आया कि उन्हें केवल बाहरी इंजरी ही है. सिर के अंदरूनी हिस्से में किसी तरह की ब्लीडिंग नहीं है. उनके घाव पर टांके लगाए गए हैं.
BPL 2024 में कैसा रहा मुस्तफिजुर और उनकी टीम का हाल
मुस्तफिजुर ने इस सीजन में नौ मैच से 11 विकेट लिए हैं. उनकी इकॉनमी 9.56 की है जबकि विकेट लेने की औसत 23.9 की है. मुस्तफिजुर की टीम कोमिला अभी अंक तालिका में नौ मैच से 14 अंक लेकर दूसरे नंबर पर हैं. सबसे ऊपर रंगपुर राइडर्स हैं जिसके 16 अंक हैं लेकिन उसने 10 मुकाबले खेले हैं. कोमिला के पास अभी तीन मैच बचे हुए हैं. टॉप चार टीमें प्लेऑफ में जगह बनाएगी.
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर: क्रिकेट जगत में पसरा मातम, 21936 रन और 1417 विकेट लेने वाले दिग्गज खिलाड़ी का हुआ निधन
IND vs ENG: रवींद्र जडेजा ने राजकोट टेस्ट में पूरा किया खास दोहरा शतक, अबतक सिर्फ 5 खिलाड़ियों ने हासिल किया यह मुकाम
IND vs ENG: शुभमन गिल ने 91 पर रन आउट होने के बाद उतारा अपना गुस्सा, गलती के बाद सिर झुकाकर बैठ गए कुलदीप यादव, Video