संजू सैमसन के धमाल के बाद गौतम गंभीर के ये चार बयान वायरल, 4 साल पहले की थी भविष्यवाणी जिसने मचा दिया था हंगामा

गौतम गंभीर ने 2019 में ही संजू सैमसन को देश का सबसे तगड़ा विकेटकीपर बल्लेबाज बता दिया था. उन्होंने कई बार इस खिलाड़ी की सार्वजनिक तौर पर तारीफ की थी.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

Highlights:

संजू सैमसन ने हैदराबाद T20I में 47 गेंद में 11 चौके व आठ छक्के लगाकर 111 रन की पारी खेली

टी20 इंटरनेशनल में यह संजू सैमसन का पहला शतक रहा.

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर लंबे समय से संजू सैमसन के समर्थक रहे हैं. वे जब एक्सपर्ट और कमेंटेटर की भूमिका में थे तब से इस खिलाड़ी की प्रतिभा को सराह रहे हैं. 2019 में ही उन्होंने सैमसन को देश का सबसे तगड़ा विकेटकीपर बल्लेबाज बता दिया था. अब जब सैमसन ने भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरे टी20 मुकाबले में विस्फोटक शतक लगाया तो गंभीर के पुराने बयान वायरल हो गए. सैमसन ने हैदराबाद में खेले गए मैच में 47 गेंद का सामना किया और 11 चौके व आठ छक्के लगाकर 111 रन की पारी खेली. यह टी20 इंटरनेशनल में उनका पहला शतक रहा. दिलचस्प बात है कि जब सैमसन ने यह कमाल किया तब गंभीर भारतीय टीम के मुख्य कोच हैं.

गंभीर ने 2019 में सैमसन को लेकर ट्वीट किया था. तब उन्होंने इस खिलाड़ी को सबसे अच्छा विकेटकीपर बल्लेबाज बताया था. तब उन्होंने इस खिलाड़ी को वर्ल्ड कप में चौथे नंबर पर खिलाने की पैरवी की थी. उन्होंने लिखा था, 'मैं आमतौर पर क्रिकेट में किसी खिलाड़ी के बारे में बात करना पसंद नहीं करता. लेकिन उसकी स्किल्स देखते हुए मुझे खुशी है कि संजू सैमसन वर्तमान में भारत का बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज है. मेरे हिसाब से उसे वर्ल्ड कप में चौथे नंबर पर खेलना चाहिए.'

सैमसन को नहीं खिलाने पर गंभीर ने उठाया था सवाल

 

गंभीर ने 2020 में फिर से सैमसन के मसले पर आवाज बुलंद की थी. उन्होंने हैरानी जताई थी कि क्यों इस खिलाड़ी को भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिलता. गंभीर ने लिखा था, 'अजीब बात है कि संजू सैमसन को जिस प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलती वह भारत की है. बाकी सब खुली बांहों के साथ उसके लिए तैयार रहते हैं.' 

सैमसन को बताया था भारत का सबसे काबिल युवा बल्लेबाज

 

गंभीर ने फिर दूसरा ट्वीट कर लिखा था, 'संजू सैमसन भारत में न केवल सबसे अच्छा विकेटकीपर बल्लेबाज है बल्कि भारत में सबसे अच्छा युवा बल्लेबाज है. क्या कोई डिबेट करेगा?'

गंभीर ने 2020 में ही कुछ दिन बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर के ट्वीट पर जवाब देते हुए फिर से सैमसन को सराहा था. तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर ने लिखा था, 'राजस्थान रॉयल्स की क्या कमाल की जीत है. मैं संजू सैमसन को एक दशक से जानता हूं और जब वह 14 साल का था तब उससे कहा था कि एक दिन वह अगला एमएस धोनी बनेगा. आज वह दिन है. इस आईपीएल में दो कमाल की पारियों के साथ एक वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी आ गया है.'

गंभीर ने इस पर लिखा था, 'संजू सैमसन को कुछ भी अगला बनने की जरूरत नहीं है. वह भारतीय क्रिकेट का संजू सैमसन होगा.'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share