IND vs BAN, Harshit Rana : भारत और बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद के मैदान में होने वाले तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में हर्षित राणा का डेब्यू करना लगभग पक्का हो गया था. टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डोशेट ने मैच से एक दिन पहले ही हर्षित को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का ऐलान कर दिया था. लेकिन टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जब टॉस के दौरान टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया तो हर्षित राणा का नाम नहीं होने से सभी फैंस निराश हो गए. जिससे हर्षित को आईपीएल ऑक्शन से पहले जहां करोड़ों का नुकसान हुआ. वहीं बीसीसीआई ने उनके नहीं खेलने की वजह भी बताई.
ADVERTISEMENT
हर्षित राणा क्यों नहीं कर सके डेब्यू ?
दरअसल, हर्षित राणा का नाम जब बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए सामने नहीं आया. उसी दौरान बीसीसीआई ने एक्स हैंडल पर जानकारी देते हुए बताया कि वायरल इंफेक्शन होने के चलते हर्षित राणा तीसरे टी20 में चयन के लिए उपलब्ध नहीं हो सके. इतना ही नहीं वह टीम के साथ स्टेडियम भी नहीं आ सके.
हर्षित अब रहेंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
अब हर्षित राणा बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू नहीं कर सके तो उनको करोड़ों का नुकसान भी हुआ है. क्योंकि हर्षित अगर डेब्यू करते तो वह अनकैप्ड की कैटेगरी से सीधे कैप्ड खिलाड़ियों की कैटेगरी में आ जाते. जिससे आईपीएल में रिटेन किए जाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिलने वाली चार करोड़ की रकम से अब उनको संतोष करना पड़ सकता है और उन्हें करोड़ों का नुकसान हो गया है.
डेब्यू करते ही हो जाते मालामाल
अगर वह इस मैच में खेलकर कैप्ड खिलाड़ी बनते तो फिर केकेआर की टीम को उन्हें रिटेन करने के लिए कम से कम 11 करोड़ की रकम खर्च करनी पड़ती. लेकिन हर्षित डेब्यू नहीं कर सके तो वह आईपीएल 2025 सीजन से पहले रिटेंशन के नियम में अनकैप्ड ही माने जाएंगे. इसके लिए बीसीसीआई ने 31 अक्टूबर तक डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों को अनकैप्ड से कैप्ड खिलाड़ियों की कैटेगरी में रखने का नियम बनाया था. अब देखना होगा कि आईपीएल 2024 की चैंपियन केकेआर टीम हर्षित राणा को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौरपर रिटेन करती है या नहीं. भारतीय टीम अब अगली लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट की सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ नवंबर माह में खेलेगी.