IND vs BAN : बांग्लादेश के सामने पहले टी20 में टीम इंडिया की कैसी होगी Playing XI? शिवम दुबे रहेंगे बाहर तो 2 खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू, जानिए सबके नाम

IND vs BAN : सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच में कौन से गेंदबाज डेब्यू करते नजर आ सकते हैं और टीम इंडिया की Playing XI कैसी हो सकती है.

Profile

SportsTak

सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह

Suryakumar Yadav and Rinku Singh

Highlights:

IND vs BAN, Team India Playing XI : बांग्लादेश के खिलाफ कैसी होगी Playing XI

IND vs BAN, Team India Playing XI : टीम इंडिया में दो तेज गेंदबाजों का हो सकता है डेब्यू

IND vs BAN, Team India Playing XI : भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज छह अक्टूबर से होने वाला है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टी20 टीम इंडिया अब तीन मैचों की टी20 सीरीज के सभी मैचों में बांग्लादेश को मात देना चाहेगी. इसके लिए जसप्रीत बुमराह और सिराज जैसे धाकड़ तेज गेंदबाजों की अनुपस्थिति में युवा तेज गेंदबाज चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच में कौन से गेंदबाज डेब्यू करते नजर आ सकते हैं और टीम इंडिया की Playing XI कैसी हो सकती है. 


शिवम दुबे हुए बाहर 


दरअसल, ग्वालियर में होने वाले टी20 मैच से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा और शिवम दुबे चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं. उनके बाहर होने से टीम इंडिया में बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में दो तेज गेंदबाज डेब्यू करते नजर आ सकते हैं. जिसमें आईपीएल 2024 सीजन के दौरान 150 से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले मयंक यादव और केकेआर की टीम से चैंपियन बनने वाले हर्षित राणा खेलते नजर आ सकते हैं. 

संजू सैमसन करेंगे ओपनिंग 


सूर्यकुमार यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में ही साफ़ कर दिया कि संजू सैमसन उनकी टीम के लिए ओपनर की भूमिका निभाते नजर आएंगे. जबकि उनके साथ अभिषेक शर्मा ओपनिंग करते नजर आएंगे. वहीं नंबर तीन पर कप्तान सूर्यकुमार यादव खुद बल्लेबाजी करते नजर आएंगे.

मिडिल ऑर्डर में रिंकू सिंह संभालेंगे जिम्मेदारी 


टीम इंडिया के टॉप आर्डर के बाद मध्यक्रम में रिंकू सिंह नंबर चार जबकि हार्दिक पंड्या नंबर पांच पर खेलते नजर आ सकते हैं. इसके बाद रियान पराग फिनिशर की भूमिका में नजर आएंगे. स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर वाशिंग्टन सुंदर और उनके साथ रवि बिश्नोई अपनी जगह बनाते नजर आ रहे हैं. 

2 तेज गेंदबाज कर सकते हैं डेब्यू 


भारत के लिए तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह लीड करते नजर आएंगे. जबकि उनके साथ दो तेज गेंदबाज हर्षित राणा और मयंक यादव डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं. ये तीनो गेंदबाज मिलकर अपनी रफ्तार और स्विंग से बांग्लादेशी बल्लेबाजों को मजा चखाना चाहेंगे.

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित Playing XI :- अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share