IND vs BAN: रोहित-कोहली को आउट करने वाले बांग्लादेशी बॉलर ने जश्न नहीं मनाने का खोला राज, कहा- अगर मैं ऐसा करूंगा तो...

IND vs BAN 1st Test: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने भारत के खिलाफ चेन्नई टेस्ट के पहले दिन 18 ओवर फेंके और 58 रन देकर चार विकेट लिए. 

Profile

Shakti Shekhawat

हसन महमूद बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हैं.

हसन महमूद बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हैं.

Highlights:

बांग्लादेशी तेज गेंदबाज हसन महमूद ने चेन्नई टेस्ट के पहले दिन 4 विकेट लिए.

हसन महमूद ने एक ही सेशन में रोहित, शुभमन और कोहली के विकेट चटकाए.

भारत के खिलाफ चेन्नई में पहले टेस्ट के पहले दिन बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने अपनी कमाल की बॉलिंग से छाप छोड़ी. उन्होंने 18 ओवर फेंके और 58 रन देकर चार विकेट लिए. हसन के शिकार में रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और ऋषभ पंत शामिल रहे. जहां बांग्लादेशी खिलाड़ियों की पहचान रही है कि वे अपनी भावनाओं का खुलकर इजहार करते हैं. हसन महमूद इससे अलग हैं. भारत के खिलाफ जब उन्होंने बड़े बल्लेबाजों के विकेट लिए तो ज्यादा उत्साह नहीं दिखाया. काफी सामान्य तरीके से उन्होंने जश्न मनाया. 24 साल के इस पेसर ने पहले दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि क्यों वे ज्यादा चीखते-चिल्लाते नहीं हैं.

 

महमूद ने कहा, 'मैं ज्यादा जश्न नहीं मनाता और ऐसा नहीं करने का कोई कारण भी नहीं है. आप कह सकते हैं कि अगर मैं विकेट लेने के बाद जश्न मनाऊंगा तो इससे बल्लेबाज को ज्यादा बुरा महसूस होगा इसलिए मैं जश्न नहीं मनाता. हालांकि इस खिलाड़ी ने एक ही सेशन में कोहली, रोहित और पंत के विकेट निकालने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, मैं खुश हूं. जब आप उनके विकेट लेते हैं जो अभी सबसे अच्छे हैं खुश होना स्वाभाविक है.'

 

धाकड़ खिलाड़ी कर चुके हैं महमूद की तारीफ

 

महमूद का जन्म एक किसान परिवार में हुआ. उनका घर चट्टोग्राम के पास एक गांव में हैं. वे बांग्लादेश के सबसे उम्दा तेज गेंदबाजों में से एक हैं. कई धाकड़ क्रिकेटर उनकी तारीफ कर चुके हैं. इनमें साउथ अफ्रीका के एलन डॉनल्ड और वेस्ट इंडीज के ऑटिस गिब्सन शामिल हैं. भारत के खिलाफ बॉलिंग को लेकर उन्होंने कहा, 'मैं अपने जोन में था. चाहे कोई भी बल्लेबाज हो उसे आउट कर काफी मजा आया. यह काफी अच्छा था. मेरी योजना सीधी सी थी. मैंने हर बार गेंद की शेप को सही रखा और उसे आगे की तरफ पिच कराया. मैं इसी की कोशिश कर रहा था.'

 

महमूद ने आगे कहा,

 

मुझे लगता है कि सुबह से गेंद को विकेट पर जिप मिल रहा था. बाद में विकेट सैटल हो गया और गेंद बल्ले पर आराम से आने लगी. लेकिन तेज गेंदबाजों को जिप मिल रही थी. हम सुबह से दबदबा कायम करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन विकेट अब काफी सुधर चुका है. इसलिए हम कोशिश कर रहे थे कि कम से कम रन और बाउंड्री जाए. एक समय पर लय हमारे पास थी लेकिन अब यह दूसरी तरफ चली गई. कुछ भी हो सकता है. हम कल (दूसरे दिन) फिर से कोशिश करेंगे.

 

ये भी पढ़ें

नाइट राइडर्स के 21 साल के बल्‍लेबाज ने स्‍टेडियम के छत पर पहुंचाई गेंद, 124 मीटर लंबा सिक्‍स देख गेंदबाज का खुला रह गया मुंह Video
Legends League Cricket 2024: लेजेंड्स लीग क्रिकेट के पूरा शेड्यूल, स्‍क्‍वॉड से लेकर मैच की टाइमिंग तक, यहां जानें हर एक डिटेल
'बाबर को 40 ओवर खिला देंगे, बाकी सब आउट हो जाएंगे', सरफराज अहमद ने बाबर आजम का उड़ाया मजाक, स्टंप माइक से खुला राज, देखिए Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share