स्टार भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान कमाल का प्रदर्शन किया और अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी. कानपुर टेस्ट में दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने के लिए जायसवाल को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. 22 साल के जायसवाल चार पारियों में 47.25 की औसत से 189 रन बनाकर सीरीज में टॉप स्कोरर रहे, जिसमें तीन 50+ स्कोर उनके नाम थे. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत की है, इस साल की शुरुआत में वह सुनील गावस्कर के बाद टेस्ट सीरीज में 700 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बन गए.
ADVERTISEMENT
इसके अलावा उन्होंने खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट (मैचों के मामले में) में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय बनने का रिकॉर्ड भी बनाया. कानपुर में खेल के पांचवें दिन, जायसवाल ने इतिहास रच दिया और बेन स्टोक्स का एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया. जायसवाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के एक एडिशन में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए. 22 साल के खिलाड़ी ने 2023-25 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 32 छक्के लगाए हैं और 2019-21 एडिशन में स्टोक्स (31) का रिकॉर्ड तोड़ा है. स्टोक्स और जायसवाल टूर्नामेंट के एक ही एडिशन में 30 से अधिक छक्के लगाने वाले एकमात्र दो खिलाड़ी हैं.
WTC एडिशन में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
यशस्वी जायसवाल 32 छक्के- 2023-25
बेन स्टोक्स 31 छक्के- 2019-21
बेन स्टोक्स 28 छक्के- 2021-23
रोहित शर्मा 27 छक्के- 2019-21
ऋषभ पंत 22 छक्के- 2021-23
बेन स्टोक्स 22 छक्के- 2023-25
बांग्लादेश सीरीज के दौरान जायसवाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के एक ही एडिशन में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने. वर्तमान में, उनके नाम 11 मैचों में 64.05 की औसत से 1217 रन हैं. भारत को अभी मौजूदा साइकिल में आठ और मैच खेलने हैं, इसलिए जायसवाल के पास दोनों रिकॉर्ड को बड़े अंतर से आगे बढ़ाने का मौका है.
इस साल की शुरुआत में, जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 26 छक्के लगाए थे, जो किसी द्विपक्षीय सीरीज में किसी भारतीय खिलाड़ी के जरिए लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं. 22 साल के खिलाड़ी एक साल में 30 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय (दुनिया के दूसरे खिलाड़ी) बनने के करीब हैं. वह एक कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के ब्रेंडन मैकुलम के रिकॉर्ड (33) को तोड़ने की संभावना रखते हैं.