रोहित शर्मा को बैट देने वाले मेहदी हसन मिराज ने कानपुर टेस्ट में हिटमैन का बनाया था मजाक, कप्तान ने इस तरह लिया था बदला, VIDEO

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मेहदी हसन ने बदला लिया. ये बदला उन्होंने उस वक्त लिया जब मेहदी ने गेंदबाजी के दौरान उनका मजाक बनाया था. ऐसे में रोहित ने भी इसी तरह का मजाक बनाया.

Profile

Neeraj Singh

rohit sharma and mehidy hasan miraz

rohit sharma and mehidy hasan miraz

Highlights:

रोहित शर्मा ने मेहदी हसन से बदला दिया

मेहदी हसन ने विकेट लेने के बाद जश्न मनाया था

कानपुर टेस्ट खत्म हो चुका है और टीम इंडिया ने जीत हासिल कर ली है. लेकिन अभी भी इस मैच से जुड़े कई ऐसे वीडियो बाहर आ रहे हैं जिन्हें अब तक फैंस ने नहीं देखा था. बांग्लादेश के स्पिनर मेहदी हसन मिराज पिछले दो दिन से सुर्खियों में हैं. इस गेंदबाज ने पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को अपना बैट दिया और फिर विराट कोहली को बल्ला गिफ्ट किया. इस बीच रोहित और मेहदी के बीच की जंग की एक वीडियो वायरल हो रही है. 

रोहित ने लिया इस तरह बदला


वायरल वीडियो में रोहित पहली पारी में बोल्ड होते हुए दिख रहे हैं. गेंदबाज मेहदी हसन मिराज थे. मेहदी ने गेंद डाली लेकिन गेंद ज्यादा उठी नहीं और रोहित शर्मा क्लीन बोल्ड हो गए. बांग्लादेश के गेंदबाज को इसके बाद जश्न मनाते देखा गया. वहीं मेहदी ने विकेट लेने के बाद जाल में फंसाने का इशारा किया. 

 

ऐसे में जब टीम इंडिया गेंदबाजी कर रही थी जब जसप्रीत बुमराह ने ऐसी गेंद डाली जिसपर मेहदी विकेट के पीछे आउट हो गए. कैमरा रोहित की तरफ गया और रोहित ने भी मेहदी को इसी तरह का इशारा किया. रोहित ने भी जाल में फंसाने का इशारा किया. बता दें कि ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के मैदान पर खेले गए मुकाबले के 2.5 दिन बारिश के चलते खराब हो गए. लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया ने जीत हासिल कर ली. भारत ने कमाल का खेल दिखाया. पहल गेंदबाजी में बांग्लादेश के ऑलआउट किया और फिर बल्लेबाजी में आक्रामक क्रिकेट खेलकर टीम को जीत दिला दी. 

भारत को अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी है और फिर सबसे अहम सीरीज टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम को ये सीरीज घर पर खेलनी है और फिर इसके बाद टीम बॉर्डर गावस्कर के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी. लेकिन इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ ही टीम इंडिया को तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. दोनों टीमों के बीच सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से होगी. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share