Sanju Samson : 6,6,6...संजू सैमसन ने किस बांग्लादेशी गेंदबाज के ओवर में उड़ाए 5 छक्के, BCCI ने जारी किया धमाकेदार Video

IND vs BAN : संजू सैमसन की धमाकेदार पारी से भारत ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 297 रनों का विशाल स्कोर बनाया और ऐसा पहली बार हुआ जब आईसीसी की किसी फुल मेंबर टीम ने इतना बड़ा टोटल बनाया है.

Profile

Shubham Pandey

बांग्लादेश के सामने शतक जड़ने के बाद संजू सैमसन

संजू सैमसन

Highlights:

Sanju Samson Sixes Video : संजू सैमसन ने 40 गेंद में ठोका शतक

Sanju Samson Sixes Video : संजू सैमसन ने उड़ाए 5 छक्के

IND vs BAN, Sanju Samson Sixes Video : भारत और बांग्लादेश के बीच हैदराबाद में खेले गए तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने रिकॉर्ड्स की बारिश कर दी. भारत के लिए संजू सैमसन ने 40 गेंदों में तेज तर्रार शतक ठोका. जबकि इस दौरान बांग्लादेशी गेंदबाज के एक ओवर में पांच छक्के भी उड़ाए. जिससे टीम इंडिया ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 297 रनों का विशाल स्कोर बनाया और ऐसा पहली बार हुआ जब आईसीसी की किसी फुल मेंबर टीम ने इतना बड़ा टोटल बनाया है. संजू ने 111 रनों की पारी से हैदराबाद में चौके-छक्कों की बरसात कर डाली. 


संजू सैमसन ने जड़े पांच छक्के 


हैदराबाद के मैदान में टीम इंडिया के लिए संजू सैमसन ओपनिंग करने आए. उन्होंने पारी के 10वें ओवर में बांग्लादेशी स्पिनर रिशाद हुसैन की जमकर कुटाई कर दी. संजू सैमसन पहली गेंद मिस कर गए. इसके बाद उन्होंने बाकी पांच गेंदों पर लगातार पांच छक्के लगाकर महफ़िल अपने नाम कर ली. बीसीसीआई ने अब संजू सैमसन के इन्हीं पांच छक्कों का वीडियो जारी किया है.

 

 


भारत ने बनाया 297 रनों का रिकॉर्ड स्कोर 


संजू सैमसन हालांकि यहीं नहीं रुके उन्होंने इसके बाद 40 गेंदों में भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक ठोका. जबकि भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक ठोकने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज भी बने. संजू सैमसन ने 47 गेंदों में 11 चौके और आठ छक्के से 111 रन की पारी खेली. जबकि इसके अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंद में आठ चौके और पांच छक्के से 75 रन बनाए. जिससे टीम इंडिया ने 20 ओवरों में छह विकेट पर 297 रनों का विशाल टोटल बनाया. 

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत द्वारा एक पारी में लगाए गए सबसे अधिक बाउंड्री :- 


43* बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद, 2024
42 बनाम श्रीलंका, इंदौर, 2017
38 बनाम दक्षिण अफ्रीका, गुवाहाटी, 2022
35 बनाम वेस्टइंडीज, मुंबई, 2019

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में फुल मेंबर नेशन के बैटर द्वारा बनाए गए सबसे तेज शतक :- 

डेविड मिलर - 35 गेंद बनाम बांग्लादेश
रोहित शर्मा - 35 गेंद बनाम श्रीलंका
जॉनसन चार्ल्स - 39 गेंद बनाम दक्षिण अफ्रीका
संजू सैमसन - 40 गेंद बनाम बांग्लादेश
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share