IND vs BAN : संजू सैमसन ने शतक के बाद खोला अपनी तूफानी बैटिंग का राज, कहा - मैं हमेशा खुद से एक ही चीज...

IND vs BAN : हैदराबाद के मैदान में 111 रनों की धमाकेदार शतकीय पारी खेलने के बाद संजू सैमसन ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर कहा कि मैं हमेशा एक ही चीज के बारे में सोचता हूं.

Profile

SportsTak

शतक जड़ने के बाद संजू सैमसन

शतक जड़ने के बाद संजू सैमसन

Highlights:

IND vs BAN : संजू सैमसन ने ठोका तूफानी शतक

IND vs BAN : संजू सैमसन ने बल्लेबाजी का खोला राज

IND vs BAN : भारत ने बांग्लादेश का दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद तीन टी20 मैचों की सीरीज में भी सूपड़ा साफ़ कर दिया. अंतिम और तीसरे टी20 मैच में संजू सैमसन ने हैदराबाद के मैदान में बल्ले से धमाल मचाया और 111 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान संजू ने बांग्लादेशी गेंदबाज रिशाद हुसैन के एक ओवर में पांच छक्के भी जड़े. जिससे भारत ने 297 रनों का विशाल स्कोर बनाने के बाद 133 रनों से बांग्लादेश के सामने रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की. 


संजू सैमसन ने क्या कहा ?

 

हैदराबाद के मैदान में 47 गेंदों में 11 चौके और आठ छक्के से 111 रनों की तूफानी पारी खेलने के बाद संजू सैमसन ने कहा, 

मेरी पारी के बाद ड्रेसिंग रूम में काफी एनर्जी है और बाकी प्लेयर्स मेरे लिए काफी खुश हैं. मैं इससे और बेहतर कर सकता था. जिस तरह का अनुभव मेरे पास है. उससे मुझे पता था कि दबाव से कैसे निपटना है. मेरे ऊपर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव था. मैं खुद को हमेशा एक ही चीज याद दिलाता रहता हूं कि बस अपने बेसिक्स पर टिके रहना है.

 


संजू सैमसन ने आगे कहा, 

पिछली सीरीज में मैं दो बार शून्य पर आउट हो गया था. टीम मैनेजमेंट ने मेरे ऊपर भरोसा बनाए रखा और मुझे बैक किया. एक ओवर में पांच छक्के जैसा करने की कोशिश कर था. इस मैच में उसे मैं हासिल कर सका. 


भारत ने 297 का बनाया रिकॉर्ड टोटल 


वहीं मैच की बात करें तो संजू सैमसन के शतक और टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव की 35 गेंद में खेली गई 75 रनों की तूफानी पारी से भारत ने पहले खेलते हुए 297 रनों का विशाल स्कोर बनाया. ये टी20 अंतरराष्ट्रीय में आईसीसी की फुल मेंबर टीमों में भारत के द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 164 रन ही बना सकी और उसे भारत के सामने अंतिम मैच में 133 रन से बड़ी हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही बांग्लादेश के भारत दौरे की समाप्ति भी हो गई. अब टीम इंडिया नवंबर माह में साउथ अफ्रीका दौरे पर चार मैचों की टी20 सीरीज खेलती हुई नजर आएगी. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share