Sanju Samson Records: संजू सैमसन ने 40 गेंद में शतक ठोककर लूट ली महफिल, हैदराबाद में कर दी रिकॉर्ड्स की बारिश

संजू सैमसन भारत की ओर से दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने. रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है जिन्होंने 35 गेंद में सैकड़ा लगाया था. सैमसन 47 गेंद में 11 चौकों व आठ छक्कों से 111 रन की पारी खेली.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

Highlights:

संजू सैमसन टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.

संजू सैमसन भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.

संजू सैमसन ने भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरे टी20 मुकाबले में शतक ठोक दिया. 40 गेंद में उन्होंने 100 रन का आंकड़ा छुआ. वे भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. संजू सैमसन भारत की ओर से दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने. रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है जिन्होंने 35 गेंद में सैकड़ा लगाया था. सैमसन 47 गेंद में 11 चौकों व आठ छक्कों से 111 रन की पारी खेली. इस पारी से पहले वे पिछले दो मैचों में अच्छे आगाज के बावजूद फेल हो रहे थे.

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में सैमसन ओपनर के तौर पर उतरे और उन्होंने बांग्लादेशी बॉलर्स की जमकर धुनाई की. उन्होंने 22 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद अगले 18 गेंद में उन्होंने दूसरा पचासा पूरा किया और टी20 इंटरनेशनल का अपना पहला शतक ठोक दिया. वह फुल मेंबर देशों में चौथे सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने. उनसे आगे साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर (35), रोहित (35) और वेस्ट इंडीज के जॉनसन चार्ल्स (39) ही हैं. सैमसन ने अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजाई (42) और इंग्लैंड के लियम लिविंगस्टन (42) को पीछे छोड़ा.

सैमसन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

 

सैमसन टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के जॉश इंग्लिस और साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक को पछाड़ा. इन दोनों ने 43 गेंद में शतक लगाए थे. इनके बाद इंग्लैंड के फिल सॉल्ट का नाम है जिन्होंने 48 गेंद में टी20 इंटरनेशनल सैकड़ा लगा रखा है. सैमसन ने अपनी पारी के दौरान बांग्लादेश के लेग स्पिनर रिशाद हुसैन को लगातार पांच छक्के जड़े.

सैमसन ने जगह पक्की की!

 

सैमसन ने इस पारी के जरिए खुद को भारतीय टी20 टीम में स्थायी करने का दावा पेश किया है. उन्होंने 2015 में डेब्यू किया था और अपार प्रतिभा होने के बाद भी वे इंटरनेशनल स्तर पर कदम नहीं जमा पा रहे थे. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से पहले तक वे मिडिल ऑर्डर में खेला करते थे. गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद सैमसन को बतौर ओपनर आजमाने का फैसला हुआ जो अब सही साबित हुआ.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share