Yuzvendra Chahal : कानपुर टेस्ट के बीच युजवेंद्र चहल ने टीम इंडिया में वापसी की भरी हुंकार, कहा - 2025 में सेलेक्टर्स को दिखाऊंगा कि मैं...

Yuzvendra Chahal : भारत के बेहतरीन लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने टीम इंडिया में वापसी के लिए दावा ठोका और बताया कि कैसे अगले साल इंग्लैंड दौरे पर वह कमाल करना चाहते हैं.

Profile

Shubham Pandey

टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान युजवेंद्र चहल

टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान युजवेंद्र चहल

Highlights:

Yuzvendra Chahal : युजवेंद्र चहल ने वापसी के लिए भरी हुंकार

Yuzvendra Chahal : अगले साल इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में बनाना चाहते हैं जगह

Yuzvendra Chahal : भारत के बेहतरीन लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. युजवेंद्र चहल को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 वाली टीम इंडिया में जगह दी गई थी. लेकिन बिना खेले ये खिलाड़ी जब वर्ल्ड चैंपियन बनकर वापस लौटा तो चहल को फिर जिम्बाब्वे और श्रीलंका दौरे पर जाने वाली टी20 टीम में जगह नहीं मिली. जबकि रेड बॉल क्रिकेट में चहल अभी तक डेब्यू भी नहीं कर सके हैं. इस तरह चहल ने अब इंग्लैंड में कांउटी क्रिकेट खेलने के बाद दावा ठोका कि वह 2025 में भारत के इंग्लैंड दौरे पर दिखाएंगे कि क्या कर सकते हैं.


युजवेंद्र चहल ने ठोका दावा 


युजवेंद्र चहल इंग्लैंड में नॉर्थहैम्पटनशर क्रिकेट क्लब के लिए काउंटी मैच खेलने उतरे और पहले मैच में ही रेड बॉल से पांच विकेट हॉल लिया. जबकि इसके बाद चहल ने कुल चार मैचों में 19 विकेट अपने नाम किए. टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में चहल ने काउंटी क्रिकेट से मिलने वाले अनुभव को साझा करते हुए कहा,

 

काउंटी भी काफी कठिन क्रिकेट है. इसमें मुझे बेहतरीन स्तर का क्रिकेट खेलने और अपने कौशल को दिखाने का मौका मिला. अब अगले साल भारत के इंग्लैंड दौरे पर मैं दिखाना चाहूंगा कि मैं कितना अच्छा कर सकता हूं.

 

चहल ने आगे कहा,

 

सबसे पहले मैं ब्रिंडन सर का बहुत आभारी हूं जिन्होंने मुझे काउंटी क्रिकेट में खेलने की अनुमति दी और फिर राजस्थान रॉयल्स के कोचों ने मुझे कृष पटेल से मिलवाया, जो एक उच्च शिक्षित 18 वर्षीय क्रिकेटर हैं और जिनके बारे में माना जाता है कि उनका खेल में बहुत उज्ज्वल भविष्य है.

 

भारत के लिए 80 टी20 खेल चुके हैं चहल 


युजवेंद्र चहल की बात करें तो भारत के लिए अभी तक वह 72 वनडे मैचों में 121 विकेट ले चुके हैं. जबकि 80 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम 96 विकेट दर्ज हैं. हालांकि चहल अभी तक भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं कर सके हैं और उनके नाम 39 फर्स्ट क्लास मैचों में 115 विकेट दर्ज हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs BAN : कानपुर टेस्ट के बीच भारत को मिली खुशखबरी! 156 की रफ्तार वाले गेंदबाज की टीम इंडिया में होगी एंट्री, रिपोर्ट में सामने आई बड़ी अपडेट

IND vs BAN : आकाश दीप की गेंदबाजी पर संजय मांजरेकर का विस्फोटक बयान, कहा - मुकेश कुमार से बढ़िया तो…

IND vs BAN: ऋषभ पंत ने बांग्लादेशी बल्लेबाज के कद का उड़ाया मजाक, अश्विन से कहा- हेलमेट से भी..., गावस्कर की भी छूटी हंसी, देखिए Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share