न्यूजीलैंड की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 13 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी को देखते हुए इस सीरीज का आयोजन किया जा रहा है. केन विलियमसन (Kane Williamson) ने आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मुकाबला खेला था और अब जाकर उनकी टीम के भीतर वापसी हो रही है. केन विलियमसन बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान भी टीम का हिस्सा थे. हालांकि वनडे सीरीज से उन्हें आराम दे दिया गया था.
ADVERTISEMENT
कहा जा रहा है कि अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए केन विलियमसन को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. उम्मीद ये भी की जा रही है कि केन चोट से बचे रहे. विलियमसन को इसी साल गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल खेलते हुए चोट लगी थी जिसके बाद उनके घुटने की सर्जरी हुई.
न्यूजीलैंड की टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट की भी वापसी हुई है. वहीं अगस्त 2022 में खेलने वाले 25 साल के तेज गेंदबाज बेन सीयर्स ने भी जगह बनाई है. डेवोन कॉनवे को साल 2023 के वर्कलोड देखते हुए आराम दिया गया है. इसके अलावा माइकल ब्रेसवेल, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी और हेनरी शिपले चोटिल हैं. इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं हैं.
न्यूजीलैंड की टी20 टीम:
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, टिम सीफर्ट, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जिमी नीशम, मिचेल सैंटनर, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, बेन सीयर्स.
न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा कि खिलाड़ियों के पास वर्ल्ड कप टीम में शामिल होने के लिए काफी ज्यादा समय है. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज हमारी टीम की तैयारी की शुरुआत करेगी. वर्ल्ड कप साल के बीच में है और हम इसकी तैयारी करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. हम वनडे वर्ल्ड कप में मार्क चैपमैन और रचिन रवींद्र को देख चुके हैं. ऐसे में अगले साल की टीम में शामिल होने के लिए खिलाड़ियों के पास समय है.
न्यूजीलैंड vs बांग्लादेश टी20 शेड्यूल
27 दिसंबर- पहला टी20 नेपियर
29 दिसंबर- दूसरा टी20 बे ओवल
31 दिसंबर- तीसरा टी20 बे ओवल
ये भी पढ़ें:
IND vs SA: भारत के लिए सुदर्शन तो साउथ अफ्रीका की तरफ से बर्गर का डेब्यू, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
Rohit Sharma: फैन ने जला दी मुंबई इंडियंस की जर्सी, रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाते ही फूटा गुस्सा, VIDEO वायरल
भारत के खिलाफ पहले वनडे में इस रंग की जर्सी में नजर आएगी साउथ अफ्रीका की टीम, जानें हर बार क्यों किया जाता है ऐसा