NZ vs BAN: बांग्लादेश के हाथ से फिसला इतिहास रचने का मौका, 45 पर आधी टीम आउट करने के बाद भी न्यूजीलैंड से हारे

जेम्स नीशम- मिचेल सैंटनर के खेल से न्यूजीलैंड बारिश के चलते मैच रोके जाने पर पार स्कोर में आगे हो गया और उसने सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली.

Profile

Shakti Shekhawat

मिचेल सैंटनर और जिम्मी नीशम ने न्यूजीलैंड को बांग्लादेश पर तीसरे टी20 में जीत दिलाई.

मिचेल सैंटनर और जिम्मी नीशम ने न्यूजीलैंड को बांग्लादेश पर तीसरे टी20 में जीत दिलाई.

Highlights:

बांग्लादेश पहले बैटिंग करते हुए 19.2 ओवर में 110 रन पर सिमट गया.

न्यूजीलैंड ने 45 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद वापसी की और मैच जीता.

न्यूजीलैंड ने बारिश से प्रभावित तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को हरा दिया. मेजबान टीम ने डकवर्थ लुईस स्टर्न मैथड से बांग्लादेश को 17 रन से मात दी. मेहमान टीम पहले बैटिंग करते हुए 110 रन पर सिमट गई थी. कीवी टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर ने 16 रन देकर सबसे ज्यादा चार शिकार किए. जवाब में न्यूजीलैंड ने एक समय 49 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे लेकिन जिम्मी नीशम (28) और सैंटनर (18) के बीच 46 रन की अटूट साझेदारी ने बांग्लादेश की सीरीज जीत की उम्मीदों को तोड़ दिया. नीशम-सैंटनर के खेल से न्यूजीलैंड बारिश के चलते मैच रोके जाने पर पार स्कोर में आगे हो गया और उसने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. पहला मैच बांग्लादेश ने जीता था और दूसरा बारिश से धुल गया था. तीसरा मैच हारने से बांग्लादेश के हाथों से न्यूजीलैंड में पहली बार टी20 सीरीज जीतने का मौका फिसल गया.

 

माउंट मॉन्गनुई में सैंटनर ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को जीत का न्योता दिया. बॉलिंग की मददगार कंडीशन में मेहमान बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे. रॉनी तालुकदार (10), कप्तान नजमुल हसन शांटो (17), तौहिद हृदय (16) और अफीफ हुसैन (14) को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सका. टिम साउदी, एडम मिल्न और बेन सीयर्स ने शुरुआती झटके दिए. फिर सैंटनर के आक्रमण पर आने के बाद तो बांग्लादेशी बैटिंग ताश के पत्तों की तरह ढह गई. कीवी टीम के कप्तान ने मिडिल ऑर्डर के चार बल्लेबाजों को आउट किया. आखिरी तीन विकेट साउदी-मिल्न और सीयर्स ने बांट लिए. इससे बांग्लादेश 19.2 ओवर में 110 रन पर ढेर हो गया.

 

कीवी बैटिंग का बुरा हाल

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की बैटिंग भी खराब रही. आधी टीम 49 रन पर निपट गई. यह तो भला हो फिन एलन का जिन्होंने 38 रन की पारी खेली नहीं तो हाल बहुत बुरा होता. टिम साइफर्ट, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स और मार्क चेपमैन जैसे बल्लेबाज केवल एक-एक रन बनाकर चलते बने. एलन ने चार चौकों व दो छक्कों से सजी पारी खेली लेकिन नौवें ओवर में वह पांचवें विकेट के रूप में आउट हो गए. बांग्लादेश की ओर से महेदी हसन और शोरिफुल इस्लाम ने दो-दो शिकार किए. नीशम ने एक चौके व दो छक्के और सैंटनर ने एक चौके से सजी पारी खेलते हुए टीम की डूबती हुई नैया को किनारे लगाया. 
 

ये भी पढ़ें

टीम इंडिया ने बनाया घटिया फील्डिंग का रिकॉर्ड, एक के बाद एक छोड़े सात कैच, ऑस्ट्रेलिया ने उड़ाई मौज

INDW vs AUSW : 3 रन की हार से सीरीज गंवाने के बाद महिला टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत का छलका दर्द, कहा - चेज में हमें अब...
IND vs SA : रोहित शर्मा ने अकेले मुकेश को किया तैयार, द्रविड़ की शरण में गए यशस्वी, दूसरे टेस्ट की Playing XI पर मिला बड़ा संकेत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share