अमेरिका क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज जीतकर तहलका मचा दिया. उसने तीन मैच की सीरीज के पहले दो मुकाबले जीते और इतिहास रच दिया. सीरीज के दूसरे मुकाबले में तेज गेंदबाज अली खान ने कमाल का प्रदर्शन किया और तीन विकेट चटकाए. उन्होंने शाकिब अल हसन, रिशाद हुसैन और तंजिम हसन साकिब के विकेट लिए. पाकिस्तान में पले-बढ़े अली खान ने सीरीज जीतने के बाद टी20 वर्ल्ड कप को लेकर टीमों को चेता दिया. उन्होंने कहा कि उनकी टीम जीत के लिए भूखी है और जो कोई उनके रास्ते में आएगा उसे खा जाएंगे.
ADVERTISEMENT
अमेरिका ने बांग्लादेश को पहले टी20 में पांच विकेट से हराया था जबकि दूसरे में छह रन से मात दी. दोनों टीमें पहली बार ही एकदूसरे के खिलाफ खेल रही हैं. अमेरिका टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप ए में जहां उसके साथ भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड और कनाडा भी है. हालिया फॉर्म से अमेरिकी टीम ने प्रतिद्वंद्वी टीमों में खलबली मचा दी है. अली खान ने बांग्लादेश पर जीत के बाद कहा,
हम भूखे हैं, हमें भूख है. और हम जो भी रास्ते में आएगा उसे खाने की कोशिश करेंगे. विशेष रूप से यह वह समय है जब हम कुछ बदलाव कर सकते हैं और छोटी-छोटी चीजों के हिसाब से खुद को ढाल सकते हैं. लेकिन मुझे लगता है कि टीम काफी संतुलित दिख रही है. जैसा कि मैंने कहा सभी लड़के भूखे हैं और हमें वर्ल्ड कप का इंतजार है और मुझे भरोसा है कि अमेरिका एक अपसेट करेगा.
अली खान ने बड़ी टीमों से खेलने के मांगे मौके
आईपीएल में केकेआर की स्क्वॉड का हिस्सा रह चुके अली ने कहा कि उनकी टीम को लगातार बड़ी टीमों से खेलने का मौका मिलना चाहिए. अगर लगातार एसोसिएट देशों से ही खेलते रहेंगे तो वहीं पर रहेंगे. उन्होंने कहा,
यह दुनिया को दिखाता है कि मौके मिलने पर हम क्या कर सकते हैं. अगर आप केवल एसोसिएट लेवल या नीच के लेवल पर खेलते रहेंगे तो आप वहीं रहेंगे. लेकिन अगर आपको बड़ी टीमों से खेलने ज्यादा अवसर मिलेंगे तो निश्चित रूप से उलटफेर होगा. और यह एक साफ तस्वीर है. और मुझे लगता है कि निश्चित रूप से एसोसिएट देशों को फुल मेंबर से खेलने के ज्यादा मौके दिए जाने चाहिए जिससे हमें दुनिया को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिले.
ये भी पढ़ें
Indian Team Coach: चार विदेशी दिग्गजों और दो देसी धुरंधरों ने टीम इंडिया का मुख्य कोच बनने से किया इनकार, अब क्या करेगा BCCI?
विराट कोहली ने लगातार 17वें सीजन IPL ट्रॉफी नहीं जीत पाने के बाद छलका दर्द, RCB फैंस से कह दी बात, बोले- आपने हमें...