WI vs BAN: बांग्लादेश ने 15 बरस बाद वेस्ट इंडीज को उसके घर जाकर धूल चटाई, साल 2024 में घर से बाहर तीसरा टेस्ट जीतकर रचा इतिहास

बांग्लादेश ने दूसरे टेस्ट में वेस्ट इंडीज को चार दिन के अंदर 101 रन से हरा दिया. यह 15 साल में उसकी कैरेबियाई धरती पर पहली जीत रही. जमैका के सबाइना पार्क स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने जीत के लिए 287 रन का लक्ष्य रखा था.

Profile

Shakti Shekhawat

बांग्लादेश क्रिकेट टीम

बांग्लादेश क्रिकेट टीम

Highlights:

बांग्लादेश ने दूसरा टेस्ट 101 रन से जीतकर सीरीज बराबर की.

बांग्लादेश ने आखिरी बार 2009 में विंडीज धरती पर टेस्ट जीता था.

बांग्लादेश ने साल 2024 में घर से बाहर तीन टेस्ट जीते.

बांग्लादेश ने दूसरे टेस्ट में वेस्ट इंडीज को चार दिन के अंदर 101 रन से हरा दिया. यह 15 साल में उसकी कैरेबियाई धरती पर पहली जीत रही. जमैका के सबाइना पार्क स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने जीत के लिए 287 रन का लक्ष्य रखा था. इसका पीछा करते हुए विंडीज टीम ने आखिरी छह विकेट 42 रन में गंवा दिए जिससे टीम 185 रन पर सिमट गई. इस नतीजे से पहले बांग्लादेश को कैरेबियाई धरती पर लगातार सात टेस्ट में हार मिली थी. इसमें एंटीगा में खेला गया पहला टेस्ट भी शामिल रहा है. बांग्लादेश की साल 2024 में घर से बाहर यह तीसरी टेस्ट जीत रही. यह उसके इतिहास में पहली बार है जब उसने एक कैलेंडर ईयर में घर से बाहर इतने टेस्ट जीते हैं. बांग्लादेश ने कैरेबियाई धरती से पहले पाकिस्तान में दो टेस्ट जीते थे.

वेस्ट इंडीज की दूसरी पारी को ढहाने में बड़ा हाथ ताइजुल इस्लाम का रहा. उन्होंने 50 रन देकर पांच विकेट लिए. यह उनका वेस्ट इंडीज में सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा. साथ ही पिछले ढाई साल में विदेश में उनके यह सबसे अच्छे आंकड़े रहे. उन्हें हसन महमूद और तस्कीन अहमद का अच्छा साथ मिला. इन दोनों ने दो-दो विकेट चटकाये जबकि नाहिद राणा को एक सफलता मिली. वेस्ट इंडीज के लिए सलामी बल्लेबाज क्रेग बेथवेट ने 43 और केवम हॉज ने 55 रन की पारी खेली. हॉज के आउट होते ही टीम की पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई.

जमैका में इतिहास नहीं बना सका वेस्ट इंडीज

 

जमैका में चौथी पारी में 212 सबसे सफल लक्ष्य रहा है. ऐसे में विंडीज टीम जब रनों का पीछा करने उतरी तो उसके सामने इतिहास बनाने का मौका था. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. यह वेस्ट इंडीज में बांग्लादेश की तीसरी जीत है. टीम ने इससे पहले 2009 में दो मैचों की सीरीज में 2-0 से सूपड़ा साफ किया था.

इससे पहले बांग्लादेश ने दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 193 रन से की. जाकिर अली ने 91 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को 268 रन तक पहुंचाया. उन्होंने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ एक छोर से आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 106 गेंद की पारी में आठ चौके और पांच छक्के लगाए.

नतीजे पर कप्तानों ने क्या कहा

 

नतीजे के बाद बांग्लादेश के कार्यवाहक कप्तान मेहदी हसन मिराज ने कहा कि यह तो जश्न मनाने लायक जीत है. वहीं विंडीज कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने कहा कि बैटिंग में उनकी टीम को निरंतरता की जरूरत है. टीम के पास टैलेंट है लेकिन लगातार कड़ी मेहनत करनी होगी. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share