West Indies vs Bangladesh second test: वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स (Jayden Seales) ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट के कई बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है. उन्होंने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की पहली पारी को पूरी तरह से तहस नहस करके रख दिया. सील्स ने 15.5 ओवर यानी 95 गेंदें फेंकी, जिसमें उन्होंने सिर्फ पांच रन खर्च किए और चार विकेट भी ले लिए. इस दौरान उन्होंने 60 डॉट बॉल फेंकी. सील्स की करिश्माई गेंदबाजी ने बांग्लादेश की पहली पारी को 71.5 ओवर में 164 रन पर समेट दिया.
ADVERTISEMENT
कैरेबियाई गेंदबाज ने इसी के साथ अद्भुत रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. सील्स का इकॉनमी रेट 0.30 का था. कम से कम 10 ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों में 1978 के बाद से मेंस टेस्ट में ये सबसे बेस्ट इकॉनमी का रिकॉर्ड है. इससे पहले ये रिकॉर्ड भारत के स्टार गेंदबाज उमेश यादव के नाम था, जिन्होंने साल 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 21 ओवर में 9 रन दिए थे. उनका इकॉनमी रेट 0.42 का था. उन्होंने तीन विकेट भी लिए थे.
जेम्स लेकर का रिकॉर्ड भी तोड़ा
सील्स इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स लेकर को पछाड़कर टेस्ट की एक पारी में सबसे कम इकॉनमी रेट वाले दुनिया के सातवें बेस्ट गेंदबाज बन गए हैं. साल 1957 में लेकर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक पारी में 14.1 ओवर में सात रन पर दो विकेट लिए थे. उनकी इकॉनमी रेट 0.37 की थी. टेस्ट की एक पारी में सबसे बेस्ट इकॉनमी रेट का रिकॉर्ड बापू नाडकर्णी के नाम है, जिन्होंने 1964 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ 32 ओवर में 0.15 की इकॉनमी से महज पांच रन दिए थे. उन्होंने 27 मेडन ओवर फेंके थे.
दूसरे टेस्ट का हाल
किंगस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेसट की बात करें तो दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने एक विकेट के नुकसान पर 70 रन बना लिए हैं. कप्तान क्रेग ब्रेथवेट 33 रन और कीसी कार्टी 19 रन पर नाबाद हैं. वेस्टइंडीज को दूसरे दिन एक झटका मिकाइल लुइस के रूप में 25 रन स्कोर पर लगा था. नाहिद राणा ने उन्हें 12 रन पर आउट किया था.
बांग्लादेश की बैटिंग की बात करें तो सबसे ज्यादा 64 रन शादमान इस्लाम ने बनाए. उनके अलावा कप्तान मेहदी हसन मिराज ने 36 रन बनाए. बांग्लादेश के सात बल्लेबाजों को 8 रन से ऊपर भी नहीं पहुंच पाए. सील्स के अलावा शमार जोसेफ ने 49 रन पर तीन विकेट, केमार रोच ने 45 रन पर दो विकेट और अल्जारी जोसेफ को 29 रन पर एक विकेट लिया.
ये भी पढ़ें :-