World Record : आमिर ने वनडे डेब्यू में बांग्लादेश को जमकर पीटा, तूफानी शतक से 322 रनों के लक्ष्य का बनाया खिलौना, वेस्टइंडीज के लिए दूसरी बार हुआ ऐसा

World Record : वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू करने वाले आमिर जंगू ने बांग्लादेश के सामने 83 गेंद में 104 रनों की नाबाद पारी खेलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

Profile

Shubham Pandey

बांग्लादेश के सामने शॉट खेलने के दौरान आमिर जंगू

बांग्लादेश के सामने शॉट खेलने के दौरान आमिर जंगू

Highlights:

ODI World Record : वनडे में आमिर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

ODI World Record : डेब्यू में शतक जड़कर वेस्टइंडीज को दिलाई जीत

ODI World Record : वनडे सीरीज में बांग्लादेश का हुआ क्लीन स्वीप

ODI World Record : बांग्लादेश की टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है. जहां पर खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे मैच में वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू करने वाले आमिर जंगू (Amir Jangoo) ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर टीम को धमाकेदार जीत दिलाई. आमिर ने वनडे डेब्यू में 104 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली और वेस्टइंडीज ने 322 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. जिससे बांग्लादेश का वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप हो गया और उसे तीनों मैचों में हार मिली. 

बांग्लादेश ने बनाया 321 रनों का विशाल टोटल  

बस्सेटेरे के मैदान में बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और उसके लिए चार बल्लेबाजों ने फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाया. सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार ने 73 गेंदों में छह चौके और चार छक्के से 73 रन बनाए. इसके बाद महेदी हसन मिराज ने 73 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के से 77 रन की पारी खेली. जबकि अंत में महमुदुल्लाह ने 63 गेंदों में सात चौके और चार छक्के से 84 रन व जाकिर अली ने 57 गेंद में पांच चौके और दो छक्के से 62 रन की नाबाद बनाए. इन चारों खिलाड़ियों की फिफ्टी से बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 321 रनों का विशाल टोटल बनाया. 

 

आमिर के शतक से जीती वेस्टइंडीज 

322 रनों के लक्ष्य का पीछा कनरे उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और उसके 86 रन के स्कोर तक चार विकेट गिर चुके थे. तभी वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने आए आमिर जंगू ने कीसी कार्टी के साथ पांचवें विकेट के लिए 132 रन की साझेदारी निभाई. तभी कार्टी शतक से चूक गए और 88 गेंदों में 10 चौके व दो छक्के से 95 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद भी आमिर ने मोर्चा संभाले रखा और 83 गेंदों में छह चौके व चार छक्के से 104 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को 45.5 ओवरों में ही जीत दिला दी. 

 

आमिर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड 

आमिर ने 79 गेंदों में वनडे क्रिकेट में डेब्यू करते हुए अभी तक का सबसे तेज शतक उड़ाया. इससे पहले ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के रीजा हेंड्रिक्स के नाम था, जिन्होंने 88 गेंद में वनडे में डेब्यू करते हुए सबसे तेज शतक जड़ा था. वहीं वेस्टइंडीज के लिए वनडे डेब्यू करते हुए शतक जमाने वाले आमिर दूसरे बल्लेबाज बने. इससे पहले डेसमंड हेंस ने 148 रनों की पारी साल 1978 में ऑस्ट्रेलिया के सामने वनडे डेब्यू करते हुए खेली थी. 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : गाबा टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की Playing XI आई सामने, पिंक बॉल से 5 विकेट लेने वाला बाहर, कप्तान कमिंस ने किया ये बड़ा बदलाव

बड़ी खबर: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अब इस कोच का कॉन्ट्रैक्ट नहीं किया रिन्यू, साउथ अफ्रीका सीरीज के बीच फिर मचा हड़कंप

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share