बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी जीतने के बाद ऑस्‍ट्रेलियाई टीम पर बड़ी खबर, कमिंस-हेड समेत सात प्‍लेयर्स को मिला आराम, तो स्मिथ-लाबुशेन समेत इन खिलाड़ियों को खेलने होंगे BBL मैच

बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी जीतने के बाद जहां कप्‍तान पैट कमिंस, ट्रेविस हेड समेत सात खिलाड़ियों को पूरी तरह से आराम दिया गया है. वहीं स्‍टीव स्मिथ, मानर्स लाबुशेन और उस्‍मान ख्‍वाजा बिग बैश लीग के मुकाबले खेलेंगे.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

(बाएं से दाएं) सैम कोंस्टास, स्टीव स्मिथ, नाथन लायन, पैट कमिंस, सीन एबॉट और मिचेल स्टार्क

Highlights:

ऑस्‍ट्रेलिया ने 3-1 से बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी जीती.

10 साल बाद ऑस्‍ट्रेलिया ने ट्रॉफी अपने नाम की.

अब बिग बैश लीग में खेलेंगे स्‍टार खिलाड़ी.

पैट कमिंस की अगुआई में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने हाल में टीम इंडिया को हराकर बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी 3-1 से अपने नाम की.ऑस्‍ट्रेलिया ने 10 साल बाद ये ट्रॉफी जीती है. इस जीत के साथ ही ऑस्‍ट्रेलियाई टीम वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है. फाइनल से पहले वो इस महीने दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, मगर इस दौरे से पहले बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी जीतने वाली ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को लेकर बड़ी खबर आई है.

इस जीत के बाद जहां कप्‍तान पैट कमिंस, ट्रेविस हेड समेत सात खिलाड़ियों को पूरी   तरह से आराम दिया गया है. वहीं स्‍टीव स्मिथ, मानर्स लाबुशेन और उस्‍मान ख्‍वाजा बिग बैश लीग के मुकाबले खेलेंगे.स्मिथ श्रीलंका दौरे से पहले तीन बीबीएल मैच खेलेंगे, जबकि लाबुशेन और ख्वाजा को केवल एक ही खेलने की अनुमति होगी. यह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की हाई परफॉर्मेंस टीम और बीबीएल के बीच बातचीत के तहत हुआ है. ट्रेविस हेड और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज विदेश जाने से पहले आराम करेंगे.  

किसे मिला आराम और कौन खेलेगा मैच

क्रिकइंफो के अनुसार स्मिथ, लाबुशेन और ख्वाजा को ज्‍यादा कुछ ही मैच खेलने की अनुमति दी गई है.वहीं एलेक्स कैरी, सैम कोंस्टस, ब्यू वेबस्टर, मिचेल मार्श और झाय रिचर्डसन को बीबीएल के शेष घरेलू और बाहरी सत्र में खेलने की अनुमति दे दी गई है.  हेड, स्कॉट बोलैंड, पैट कमिंस, जॉश हेजलवुड, नाथन लायन और मिचेल स्टार्क सभी के कॉन्‍ट्रेक्‍ट होने के बावजूद वे बीबीएल सीजन में नहीं खेलेंगे.

ऑस्ट्रेलिया आने वाले दिनों में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए 16 सदस्यीय स्‍क्‍वॉड की घोषणा कर सकता है और ये स्‍क्‍वॉड 19 या 20 जनवरी को दौरे से पहले कैंप के लिए संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना होगा. जिसका मतलब है कि दौरा करने वाला कोई भी खिलाड़ी 21-27 जनवरी तक चलने वाली बीबीएल फाइनल सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होगा. 

श्रीलंका जाने से पहले ऑस्‍ट्रेलिया का कैंप

अब ये भी देखना काफी दिलचस्‍प होगा कि भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट वाली स्‍क्‍वॉड श्रीलंका जीता है या नहीं, जिसमें जॉश इंगलिस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुहनेमैन सभी शामिल हैं. ग्लेन मैक्सवेल के पास भी श्रीलंका जाने का मौका है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में जगह बना ली है, इसलिए उनके उपमहाद्वीपीय अनुभव की जरूरत कम हो गई है और संभावना है कि चयनकर्ता 2027 के भारत दौरे को ध्यान में रखते हुए टीम का चयन कर सकते हैं. 


ख्वाजा और लाबुशेन 10 दिन की छुट्टी के बाद 16 जनवरी को ब्रिसबेन हीट के लिए  हरिकेंस के खिलाफ घरेलू मुकाबले के लिए उपलब्ध होंगे. वहीं स्मिथ गुरुवार को एमसीजी में मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ सिडनी सिक्सर्स के मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे, लेकिन शनिवार को एससीजी में पर्थ स्कॉर्चेस के खिलाफ खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे. इसके बाद स्मिथ 15 जनवरी को एडिलेड स्ट्राइकर्स और 17 जनवरी को सिडनी थंडर के खिलाफ खेलेंगे. 

ये भी पढ़ें: 

टीम इंडिया को हराने के बावजूद दर्द में स्‍टीव स्मिथ, 9999 वॉल्ट का झटका लगने के बाद कहा- मैं जंजीर से...

पूर्व चीफ सेलेक्‍टर का 25 साल के भारतीय स्टार पर बड़ा बयान, कहा- वो 'ओवररेटेड' क्रिकेटर है, किसी ने मेरी बात नहीं सुनी, क्‍योंकि...

जसप्रीत बुमराह के साथ भिड़ंत पर सैम कोंस्टस ने आखिरकार मानी अपनी गलती, कहा- उन्होंने मेरा...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share