टीम इंडिया को हराने के बावजूद दर्द में स्‍टीव स्मिथ, 9999 वॉल्ट का झटका लगने के बाद कहा- मैं जंजीर से...

टीम इंडिया को हराने के बावजूद दर्द में स्‍टीव स्मिथ, 9999 वॉल्ट का झटका लगने के बाद कहा- मैं जंजीर से...
स्‍टीव स्मिथ के विकेट का जश्‍न मनाते प्रसिद्ध कृष्‍णा

Highlights:

भारत ने स्‍टीव स्मिथ को 10 हजार टेस्ट रन पूरा करने नहीं दिया.

सिडनी टेस्‍ट में स्मिथ को 38 रन की और जरूरत थी.

वो सिडनी में सिर्फ 37 रन ही बना पाए.

टीम इंडिया ने 1-3 से बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी गंवा दी है. ऑस्‍ट्रेलिया ने सिडनी टेस्‍ट छह विकेट से जीतने के साथ ही सीरीज पर भी कब्‍जा कर दिया. ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने 10 साल बाद ये ट्रॉफी अपने नाम की है. इस जीत के बावजूद ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज स्‍टीव स्मिथ दर्द में हैं. वो सिडनी टेस्‍ट में लगे 9999 वॉल्‍ट के झटके से अभी तक बाहर नहीं निकल पाए.

दरअसल भारत ने स्मिथ को दो दिन में दूसरी बार 10000 टेस्ट रन के कीर्तिमान तक नहीं पहुंचने दिया.सिडनी टेस्ट में स्मिथ को दोनों बार प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट किया. जिस वजह से वो 9999 टेस्ट रन पर ही अटक गया. अब उन्‍हें इस कीर्तिमान तक पहुंचने के लिए श्रीलंका दौरे  का इंतजार है. दोनों के बीच 29 जनवरी से  दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी.

सिडनी की पिच को स्मिथ ने बताया मुश्किल

स्मिथ ने भारत के खिलाफ सीरीज में 10 हजार टेस्‍ट करियर रन तक पहुंचने से एक रन कम रहने के बाद कहा है कि उन्होंने सिडनी क्रिकेट मैदान में इस तरह की मुश्किल पिच पर पहले कभी नहीं खेला था. स्मिथ को इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए सिडनी में 38 रन की जरूरत थी, लेकिन पहली पारी में 33 रन पर आउट होने के बाद वह पांच रन दूर रह गये. दूसरी पारी में वह चार रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर गली में यशस्वी जायसवाल को कैच देकर पवेलियन लौटे. वह एक रन से टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन पूरा करने से चूक गये.उन्‍होंने कहा-

ऐसा लग रहा था कि मैं जंजीर से बंध गया हूं. मैं बहुत खतरनाक गेंद पर आउट हुआ, गेंद ने अचानक से ज्यादा उछाल ले ली. शायद होनी (10 हजार टेस्ट रन तक नहीं पहुंचना) को यही मंजूर था, लेकिन यह ठीक है कि हम जो चाहते थे, हमें मैच से वह परिणाम मिला. उन्होंने आगे कहा- 

यह एससीजी की सबसे कठिन पिच थी. गेंद को सीम से मदद मिल रही थी और यह काफी स्विंग हो रही थी. मैं पहले कभी एससीजी में इस तरह के विकेट पर नहीं खेला था. यहां बल्लेबाजी करना अविश्वसनीय रूप से कठिन था.

इस सीरीज में दो शतक लगाने वाले स्मिथ ने कहा- 

मुझे क्रिकेट पसंद है, यह एक मजेदार सीरीज रही है, भारत एक अविश्वसनीय टीम है. हमें कुछ बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा, खासकर जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी से. अंत में हालांकि परिणाम हमारे पक्ष में रहा. 


इस सीरीज में स्मिथ के प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने 0, 4, 2, 101, 4, 140, 13, 33,4 रन बनाए थे. 

ये भी पढ़ें: 

पूर्व चीफ सेलेक्‍टर का 25 साल के भारतीय स्टार पर बड़ा बयान, कहा- वो 'ओवररेटेड' क्रिकेटर है, किसी ने मेरी बात नहीं सुनी, क्‍योंकि...

जसप्रीत बुमराह के साथ भिड़ंत पर सैम कोंस्टस ने आखिरकार मानी अपनी गलती, कहा- उन्होंने मेरा...

'मैंने तीन महीने के लिए शराब छोड़ दी थी', भारतीय गेंदबाजों की हालत खराब करने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का चौंकाने वाला खुलासा