28 गेंद में 14 चौके-छक्कों से बरपाया कहर, फिर 150 की स्पीड वाले बॉलर की सुनामी, 16 रन और 21 गेंद में 7 विकेट गंवाकर हारी टीम

पर्थ स्कॉर्चर्स ने पहले बैटिंग करते हुए चार विकेट पर 211 रन का स्कोर बनाया. एडिलेड स्ट्राइकर्स इसके जवाब में 19.2 ओवर में 169 रन पर सिमट गई.

Profile

Shakti Shekhawat

पर्थ स्कॉर्चर्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स पर बड़े आराम से जीत हासिल की.

पर्थ स्कॉर्चर्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स पर बड़े आराम से जीत हासिल की.

Highlights:

बीबीएल में लॉरी इवांस ने पर्थ स्कॉर्चर्स की तरफ से सबसे तेज फिफ्टी लगाई.लांस मॉरिस ने पांच विकेट लेकर ए़डिलेड स्ट्राइकर्स को पूरे 20 भी नहीं खेलने दिया.

बिग बैश लीग 2023-24 में पर्थ स्कॉर्चर्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को 42 रन के अंतर से हरा दिया. उसकी जीत के हीरो बैटिंग में लॉरी इवांस रहे जिन्होंने 28 गेंद में सात छक्कों व इतने ही चौकों से नाबाद 85 रन बनाए तो बॉलिंग में लांस मॉरिस रहे जिन्होंने 24 रन देकर पांच शिकार किए. पर्थ ने पहले बैटिंग करते हुए चार विकेट पर 211 का स्कोर बनाया फिर एडिलेड को 19.2 ओवर में 169 रन पर समेट दिया. मैट शॉर्ट की कप्तानी वाली एडिलेड की टीम एक समय मुकाबले में थी लेकिन उसने आखिरी सात विकेट केवल 16 रन और 21 गेंद में गंवा दिए. पर्थ की पांच मैच में यह चौथी जीत रही तो एडिलेड छह मैच में चौथी शिकस्त का सामना करना पड़ा.

 

टॉस हारने के बाद बैटिंग का न्योता मिलने पर पर्थ के बल्लेबाज शुरुआत में मनचाही गति से रन बनाने में नाकाम रहे. जैक क्रॉली (10) और कप्तान एरॉन हार्डी (34) को जूझना पड़ा. क्रॉली ने 14 गेंद खेली तो हार्डी ने 30 गेंद का सामना किया. हालांकि सैम व्हाइटमैन (21 गेंद में 31) और जॉश इंग्लिस (19 गेंद में 26) के चलते पर्थ की रनगति गिरी नहीं. लेकिन पांचवें नंबर पर उतरे इंग्लिश बल्लेबाज इवांस के आने के बाद मैच की कहानी ही बदल गई. उन्होंने आतिशी बैटिंग करते हुए एडिलेड की बॉलिंग की धज्जियां उड़ा दीं.

 

इवांस की पर्थ के लिए सबसे तेज फिफ्टी

 

इवांस ने 18 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जो पर्थ की ओर से बीबीएल में सबसे तेज है. इसके बाद भी उनका धूमधड़ाका जारी रहा. उन्होंने कप्तान हार्डी के साथ चौथे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की. इसमें हार्डी का योगदान केवल 10 रन का रहा. पांचवें विकेट के लिए इवांस ने कूपर कॉनोली (14) के साथ 47 रन जोड़े जो महज 18 गेंद में आए. आखिरी ओवर में इवांस और कॉनोली ने मिलकर तीन छक्के व दो चौके लगाए और 28 रन बटोरे. पर्थ ने इस तरह आखिरी 10 ओवर में महज दो विकेट गंवाए और 137 रन बटोरे. एडिलेड के लिए हेनरी थॉर्नटन और जैमी ऑवर्टन को दो-दो विकेट मिले.

 

एडिलेड की बैटिंग को मॉरिस ने ढहाया

 

इसके जवाब में एडिलेड के बल्लेबाजों ने तूफानी गति से रन जुटाने की कोशिश की. डार्सी शॉर्ट (6) के सस्ते में निपटने के बाद क्रिस लिन (27) ने तेजी से रन बटोरे. उन्होंने 16 गेंद की पारी में चार चौके व एक छक्का लगाया. एडम हॉज ने 10 गेंद में 13 रन की पारी खेली.  10 ओवर के बाद एडिलेड का स्कोर तीन विकेट पर 92 रन था. कप्तान मैट शॉर्ट 42 रन बनाकर डटे हुए थे. उन्होंने 32 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और टीम को 150 के पार ले गए. 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर लांस मॉरिस की पेस पर वे 74 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद एडिलेड के बाकी बचे बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिया.

 

अगले ओवर में एंड्रयू टाय ने थॉमस कैली (29) को आउट कर अपने 150 बीबीएल विकेट पूरे किए. 150 से ऊपर की बॉलिंग करने वाले मॉरिस ने फिर अगले ओवर में दो विकेट चटकाकर एडिलेड की उम्मीदों को दफन कर दिया. 
 

ये भी पढ़ें

IND vs SA: 11 गेंद, 0 रन, 6 विकेट, ताश के पत्तों की तरह ढही टीम इंडिया, कोहली-राहुल-जडेजा सब ने टेके घुटने
IND vs SA: भारत के नाम दर्ज हुआ एक पारी में सबसे ज्यादा 'डक' का रिकॉर्ड, दूसरी बार टेस्ट इतिहास में सिर्फ 349 गेंदों के भीतर सिमट गई दोनों पारियां
IND vs SA: टीम इंडिया का काल बनी साउथ अफ्रीका की तिकड़ी, न्यूलैंड्स के मैदान पर एक दिन के भीतर गिरे सबसे ज्यादा विकेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share