अंबाती रायडू ने 4 मैच बाद ही छोड़ा CPL 2023, महज 47 रन बना सके, जानिए क्यों बीच टूर्नामेंट लौट रहे घर

अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 बीच में ही छोड़ दिया है.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 बीच में ही छोड़ दिया है. वे सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स टीम का हिस्सा थे. अंबाती रायडू ने निजी कारणों से सीपीएल छोड़ने का फैसला किया. वे प्रवीण तांबे के बाद दूसरे ही भारतीय खिलाड़ी हैं जो इस टी20 लीग में खेले. रायडू ने आईपीएल 2023 के बाद इंटरनेशनल और भारतीय घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. इसके बाद अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट टी20 की टीम टैक्सस सुपर किंग्स ने उन्हें अपने साथ जोड़ने का फैसला किया था. लेकिन बाद में रायडू हट गए थे तब भी निजी कारण बताए गए थे.

 

सीपीएल 2023 में सेंट किट्स टीम ने रायडू को अपना मार्की प्लेयर बनाया था. उन्होंने तीन पारियां खेलीं और 15.66 की औसत व 117.50 की स्ट्राइक रेट से 47 रन बना सके थे. इस दौरान उनके स्कोर 0, 32 और 15 रन रहा. उन्होंने मई में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल 2023 का खिताब जीता था. इससे पहले आईपीएल 2022 के दौरान उन्होंने संन्यास लेने का ट्वीट किया था बाद में सीएसके मैनेजमेंट के समझाने पर इसे डिलीट कर दिया.

 

मुजरबानी ने भी छोड़ा सीपीएल


रायडू के अलावा जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी भी सीपीएल से अलग हो गए. उन्होंने भी निजी कारणों का हवाला दिया है. वे भी सेंट किट्स टीम के साथ ही थे. उन्होंने तीन मैच खेले और एक विकेट लिया था. सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स ने रायडू और मुजरबानी की जगह भरने के लिए इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज विल स्मीड और पेसर बेन हॉवेल को बुलाया है. यह टीम टूर्नामेंट में छह मैच खेल चुकी है लेकिन उसे एक भी जीत नहीं मिली है. टीम अभी अंक तालिका के पैंदे में है.

 

बारबडोस रॉयल्स में आए ब्रेथवेट


सीपीएल टीम बारबडोस रॉयल्स की स्क्वॉड में भी एक फेरबदल दिखा है. साउथ अफ्रीका ने विकेटकीपर बल्लेबाज डोनोवान फरेरा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बुला लिया. ऐसे में रॉयल्स ने कार्लोस ब्रेथवेट को अस्थायी रिप्लेसमेंट के तौर पर लिया है. हालांकि फरेरा टी20 सीरीज के बाद लौट आएंगे और बाकी के सीपीएल मैच खेलेंगे. उन्होंने इस सीजन में एक ही मैच खेला है जिसमें 19 रन बनाए थे. ब्रेथवेट की बात की जाए तो उन्होंने 77 सीपीएल मैच खेले हैं. इनमें 16.11 की औसत से 822 रन बनाए हैं और 59 विकेट लिए हैं. 2021 के बाद वे पहली बार सीपीएल में दिखाई देंगे.
 

ये भी पढ़ें

Asia Cup: पाकिस्तान ने नेपाल को हराकर रिकॉर्ड बुक में मचाई खलबली, बाबर-इफ्तिकार ने कई कीर्तिमान किए जमींदोज
ऑस्ट्रेलियाई टीम में वर्ल्ड कप 2023 से पहले आया 83 की औसत और 123 की स्ट्राइक रेट वाला खिलाड़ी, मुंबई इंडियंस के लिए मचाता है धूम
IND vs PAK Asia Cup: भारत के खिलाफ मैच पर बाबर-इफ्तिखार का हल्ला बोल, कहा- हम जीतकर आ रहे हैं

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share