काइरन पोलार्ड की कप्तानी पारी से ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 में सेंट लुसिया किंग्स को चार विकेट से हरा दिया. 10 सितंबर को खेले गए मुकाबले में नाइट राइडर्स को 188 रन का लक्ष्य मिला था. काइरन पोलार्ड की 19 गेंद में 52 रन की नाबाद पारी से नाइट राइडर्स ने पांच गेंद बाकी रहते मैच अपने नाम कर लिया. पोलार्ड की पारी में सात छक्के शामिल रहे. उन्होंने कोई चौका नहीं लगाया. यह उनकी टीम की तीन मैचों में दूसरी जीत है. इससे पहले सेंट लुसिया ने रॉस्टन चेज (56) के अर्धशतक और फाफ डुप्लेसी (34) और जॉनसन चार्ल्स (29) की उपयोगी पारियों से छह विकेट पर 187 रन का स्कोर खड़ा किया.
ADVERTISEMENT
लक्ष्य का पीछा करते हुए शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली टीम ने सुनील नरेन (14) को जल्दी ही गंवा दिया जो दो छक्कों सजी पारी खेलकर आउट हुए. इंग्लैंड के जेसन रॉय जूझते दिखे और 15 गेंद में 16 रन बना सके. लेकिन दूसरी तरफ से शकीर पेरिस ने तूफानी बैटिंग की जिससे दूसरे विकेट के लिए 21 गेंद में 50 रन की पार्टनरशिप हुई. पेरिस ने 33 गेंद खेली और छह छक्के व एक चौका लगाते हुए 57 रन बनाए. लेकिन बीच के ओवर्स में नाइट राइडर्स की बैटिंग लय गंवा बैठी. निकोलस पूरन (17), केसी कार्टी (15) और एंड्रिज गस (1) सस्ते में निपट गए.
पोलार्ड ने 19वें ओवर में पलटा खेल
जब लग रहा था कि मैच हाथ से फिसल रहा है तब पोलार्ड अड़ गए. उन्होंने एक तरफ से रन बनाते हुए जरूरी रनगति को काबू में रखा. आखिरी दो ओवर्स में जीत के लिए 27 रन की जरूरत थी. तब पोलार्ड ने 19वें ओवर में मैथ्यू फॉर्ड को निशाने पर लिया और चार छक्के ठोक दिए. इनमें से तीन लगातार थे. बाकी की औपचारिकता अकील हुसैन ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर चौके के साथ पूरी की.
कैसी रही सेंट लुसिया की बैटिंग
इससे पहले सेंट लुसिया किंग्स के बल्लेबाजों ने अहम पारियां खेलते हुए मजबूत स्कोर खड़ा किया. कप्तान डुप्लेसी ने एक चौके-तीन छक्कों से 34, चार्ल्स ने 14 गेंद में तीन चौकों व दो छक्कों से 29 रन बनाए. चेज ने 40 गेंद खेली और दो चौके व तीन छक्के लगाते हुए नाबाद 56 रन बनाए. भानुका राजपक्षा ने 33 रन बनाए लेकिन वे काफी धीमे रहे. उन्होंने तीन छक्के उड़ाए मगर 29 गेंद खेली. आखिरी ओवर्स में टिम सीफर्ट और मैथ्यू फॉर्ड ने 11-11 रन बनाते हुए टीम को 187 तक पहुंचाया. नाइट राइडर्स की ओर से नरेन सबसे सफल रहे. उन्होंने चार ओवर में केवल 13 रन दिए और दो विकेट लिए.
ये भी पढ़ें