एमएस धोनी के जिगरी और सीएसके के धुरंधर ने IPL 2025 से पहले लिया संन्यास, दो बार जीता है टी20 वर्ल्ड कप

ड्वेन  ब्रावो टी20 क्रिकेट के सबसे कामयाब गेंदबाज हैं. उन्होंने 578 मैच में 630 विकेट लिए. बैटिंग में भी उनका अहम योगदान रहा. उन्होंने 6970 रन बनाए.

Profile

Shakti Shekhawat

ड्वेन ब्रावो लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे.

ड्वेन ब्रावो लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे.

Highlights:

ड्वेन ब्रावो के नाम टी20 क्रिकेट में 630 विकेट हैं.

ड्वेन ब्रावो आईपीएल को पहली ही अलविदा कह चुके हैं.

वेस्ट इंडीज के ऑल राउंडर ड्वेन ब्रावो ने फ्रेंचाइज टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा. यहां पर वे ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं. ब्रावो ने पांच बार सीपीएल का खिताब जीता है. वे इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल को पहले ही अलविदा कह चुके हैं. 2023 सीजन से पहले उन्होंने इस टूर्नामेंट को अलविदा कहा था. आईपीएल में वे आखिरी बार चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे. इस टीम के साथ उन्होंने चार आईपीएल जीते थे. अभी वे यहां पर बॉलिंग कोच हैं. इससे पहले वे मुंबई इंडियंस के साथ थे. दो सीजन वे गुजरात लॉयंस टीम का हिस्सा भी रहे. ब्रावो टी20 क्रिकेट के सबसे कामयाब गेंदबाज हैं. उन्होंने 578 मैच में 630 विकेट लिए. बैटिंग में भी उनका अहम योगदान रहा. उन्होंने 6970 रन बनाए.

 

ब्रावो ने 2015 में सबसे पहले टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा. इसके बाद अक्टूबर 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ दिया लेकिन दिसंबर 2019 में टी20 इंटरनेशनल के लिए इसे खत्म कर दिया. वे 2021 टी20 वर्ल्ड कप में वेस्ट इंडीज की ओर से खेले. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के बाद उन्होंने दोबारा से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया. उन्होंने वेस्ट इंडीज टीम की कप्तानी भी संभाली है. इसके बाद वे दुनियाभर की अलग-अलग टी20 लीग्स में खेलते रहे. आईपीएल में इस दौरान 2021 व 2023 में उन्होंने चेन्नई के साथ खिताब जीता. 2023 में संन्यास के बाद वे इसी टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल हो गए. उन्होंने इस लीग में 2013 व 2015 में दो बार सबसे ज्यादा विकेट लिए और पर्पल कैप जीती.

 

 

ब्रावो टी20 लीग्स में 30 टीमों में खेले

 

ब्रावो दुनियाभर की टी20 लीग्स में खेलते रहे हैं. अलग-अलग लीग में उन्होंने 30 टीमों का प्रतिनिधित्व किया. वे पाकिस्तान सुपर लीग, म्जांसी टी20 लीग, इंटरनेशनल लीग टी20, बिग बैश, अबू धाबी टी10, ग्लोबल टी20 लीग, सीपीएल, दी हंड्रेड, बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेले हैं. 

 

ये भी पढ़ें

Joe Root ने फिर ठोका शतक, एक झटके में गावस्कर-लारा की कर ली बराबरी, देखते रह गए स्मिथ और विलियमसन, कोहली टक्कर में ही नहीं

रोहित शर्मा को मिली चेतावनी, जानिए टीम इंडिया के इन दो दिग्गजों ने भारतीय कप्तान को क्या-क्या कहा?
PAK vs BAN: मेहिदी हसन मिराज के आगे घर में पाकिस्तानी बल्लेबाजों की खुली पोल, एक दिन भी नहीं टिक सके, बांग्लादेश ने कसा शिकंजा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share