Marcus Stoinis Replacement : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले मार्कस स्टोइनिस ने लिया संन्यास, ये 3 खिलाड़ी उनकी जगह लेने की रेस में शामिल

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने अचानक संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. जिसके बाद अब उनकी जगह लेने के लिए तीन खिलाड़ियों के नाम सामने आए हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

मार्कस स्टोइनिस

1/7

|

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा. ऑस्ट्रेलिया की चैंपियंस ट्रॉफी वाली वनडे टीम में शामिल धाकड़ ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने अचानक संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. जिसके बाद अब उनकी जगह लेने के लिए तीन खिलाड़ियों के नाम सामने आए हैं. 

मिचेल मार्श

2/7

|

ऑस्ट्रेलिया के अन्य तेज गेंदबाजी वाले धाकड़ ऑलराउंडर मिचेल मार्श चोटिल चल रहे हैं और वो भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हैं. ऐसे में मिचेल मार्श और स्टोइनिस के तौरपर उनके दो प्रमुख तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर टीम से बाहर रहने वाले हैं. जिससे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को अब नए और युवा खिलाड़ियों को वनडे टीम में शामिल करना होगा. 

ब्यू वेबस्टर

3/7

|

ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम में बतौर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर जगह बनाने की रेस में सबसे आगे ब्यू वेबस्टर का नाम चल रहा है. जिन्होंने हाल ही में भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच में मिचेल मार्श की जगह शामिल होकर डेब्यू किया था. वेबस्टर का नाम श्रीलंका में होने वाली दो वनडे मैचों की सीरीज में शामिल हैं और वह इस रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. 

विल सदरलैंड

4/7

|

एरोन हार्डी और ब्यू वेबस्टर के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाने के रेस में विल सदरलैंड का नाम भी शामिल है. सदरलैंड अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए दो वनडे मैच में 18 रन बना चुके हैं और उनके नाम दो विकेट दर्ज हैं. इसके अलावा 40 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 517 रन और 55 विकेट शामिल हैं.  

एरोन हार्डी

5/7

|

वहीं ब्यू वेबस्टर के अलावा ऑस्ट्रेलिया की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वाली वनडे टीम में एरोन हार्डी का नाम भी शामिल है. हार्डी को मार्कस की जगह ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. हार्डी के नाम 11 वनडे मैचों में 134 रन सात विकेट दर्ज हैं.

पैट कमिंस

6/7

|

वहीं ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो उसकी मुसीबत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले कम होने का नाम नहीं ले रही है. पैट कमिंस जहां एंकल इंजरी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रहने वाले हैं. जबकि अन्य तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी इंजरी से जूझने के कारण ऑस्ट्रेलिया के लिए आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर रहने वाले हैं. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को तीसरा बड़ा झटका लगा है.

मार्कस स्टोइनिस

7/7

|

ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका में दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद दो वनडे मैचों की सीरीज भी खेलेगी. जिसमें वह मार्कस स्टोइनिस की जगह किसी अन्य तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर को जगह देकर उसे सेट करना चाहेगी. श्रीलंका के खिलाफ दो वनडे खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया सीधा 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रवाना हो जाएगी.

Related Photo-Gallery
follow whatsapp