चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच ग्रुप बी के 8वें मुकाबले में वो हुआ जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. अफगानिस्तान की टीम को सभी हल्के में ले रहे थे लेकिन इस टीम ने इंग्लैंड को जीत के लिए तरसा दिया. पहले धमाकेदार बैटिंग और फिर कमाल की गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को वो हार दी जिसे शायद वो कभी नहीं भुला पाएंगे. अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग की और 7 विकेट गंवा कुल 325 रन ठोके. जीत के हीरो इब्राहिम जादरान रहे जिन्होंने 177 रन की तूफानी पारी खेली. लेकिन अंत में अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 317 रन पर रोकर टीम को 8 रन से जीत दिला दी. अजमतुल्लाह को अंतिम ओवरों में 13 रन बचाने थे और वो ऐसा करने में कामयाब रहे. इस हार के साथ इंग्लैंड का अब सेमीफाइनल की रेस से बाहर है. वहीं अफगानिस्तान के पास सेमीफाइनल में जाने का शानदार मौका है.
ADVERTISEMENT
जादरान का तूफान
अफगानिस्तान की तरफ से पारी की शुरुआत करने रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान आए. लेकिन गुरबाज को 6 रन पर जोफ्रा आर्चर ने क्लीन बोल्ड कर दिया. सेदिकुल्ल अटल और रहमत शाह भी कुछ खास नहीं कर पाए और दोनों 4-4 रन बनाकर वापस लौट गए. 37 रन पर टीम के 3 विकेट गिर चुके थे. अब बारी थी हशमतुल्लाह शाहिदी की. कप्तान शाहिदी ने जादरान के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 140 रन तक पहुंचा दिया.
जादरान ने खेली 177 रन की पारी
इब्राहिम जादरान तेजी से खेल रहे थे. इस बल्लेबाज ने 65 गेंदों पर 50 रन ठोके और फिर 106 गेंदों पर 100 रन ठोके. अंत में उन्हें 150 रन पूरे करने में 134 गेंदों का सहारा लेना पड़ा. जादरान ने शाहिदी के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी की. दूसरे छोर से उन्हें अजमातुल्लाह शाहिदी का भी साथ मिला. जादरान की पारी इतने धमाकेदार रही कि उन्होंने अंत तक खेलना जारी रखा. इस बीच ओमरजई ने 31 गेंदों पर 41 रन ठोके. जबकि मोहम्मद नबी ने भी 24 गेंदों पर 40 रन बनाए. इसमें उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके लगाए. जादरान अंत में 146 गेंदों पर 177 रन बना आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 6 छक्के लगाए. इस तरह अफगानिस्तान ने 7 विकेट गंवा 325 रन ठोके.
इंग्लैंड की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट, जेमी ओवरटन ने 1 विकेट, आदिल रशीद ने 1 और लियम ने 2 विकेट लिए.
इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई
इंग्लैंड की टीम को 326 रन का लक्ष्य मिला था. फिल सॉल्ट और बेन डकेट ने पारी की शुरुआत की लेकिन 19 रन पर सॉल्ट को अजमातुल्लाह ओमरजई ने आउट कर दिया. जेमी स्मिथ फ्लॉप रहे औऱ 9 रन बनाकर राशिद खान का शिकार हो गए. 30 रन टीम के 2 विकेट गिर चुके थे. अब क्रीज पर जो रूट आए. रूट ने पारी को संभाला लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला. हैरी ब्रूक को मोहम्मद नबी ने आउट कर बड़ी सफलता दिलाई. कप्तान जोस बटलर ने 42 गेंद पर 2 छक्कों की मदद से 38 रन ठोके. रूट और बटलर के बीच 5वें विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी हुई. अब टीम को जीत के लिए 72 गेंदों पर 98 रन चाहिए थे. लेकिन गुलबदीन ने लिविंगस्टोन को आउट कर टीम को सबसे बड़ी सफलता दिलाई. इंग्लैंड के 244 रन पर 6 विकेट गिर चुके थे और टीम को जीत के लिए 54 गेंदों पर 81 रन बनाने थे. इस बीच जो रूट का शतक बना. रूट अंत तक नाबाद रहे. इस बल्लेबाज का साथ देने जेमी ओवरटन आएं. टीम को जीत के लिए 39 गेंदों पर 61 रन बनाने थे. अफगानिस्तान की टीम को सिर्फ एक विकेट की तलाश थी और वो जो रूट थे. लेकिन रूट आउट होने का नाम नहीं ले रहे थे. तभी अजमातुल्लाह ने रूट को पीछे आउट करवा दिया. रूट ने 111 गेंदों पर 120 रन ठोके. इसमें उन्होंने 11 चौके और 1 छक्का लगाया. अब टीम को जीत के लिए 24 गेंदों पर 35 रन बनाने थे लेकिन आर्चर ने आते ही चौका मार दिया.
हालांकि अजमातुल्लाह ने टीम को एक और अहम सफलता दिलाई और 28 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 32 रन ठोक चुके ओवरटन को धीमी गेंद पर आउट कर दिया. टीम को 309 रन पर 8 विकेट गिर चुके थे. अब इंग्लैंड को जीत के लिए 13 गेंद पर 17 रन बनाने थे.
अंत में टीम को 21 गेंदों पर 28 रन बनाने थे और हर गेंद के साथ लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम ये मैच जीत जाएगी. ओवरटन और आर्चर पूरी कोशिश कर रहे थे. अब क्रीज पर आदिल रशीद आए और टीम को 9 गेंदों पर 14 रन बनाने थे. लेकिन तभी फारूकी ने खतरनाक आर्चर को 14 रन पर कैच आउट करवा इंग्लैंड को 9वां झटका दिया. अब इंग्लैंजड को जीत के लिए 7 गेंदों पर 13 रन और अफगानिस्तान को 1 विकेट चाहिए था. अंत में अजमातुल्लाह ने रशीद को आउट कर इंग्लैंड को 317 रन पर ढेर कर टीम को 8 रन से जीत दिला दी.
अफगानिस्तान की तरफ से अजमातुल्लाह ओमरजई ने 5 विकेट, फजलहक फारूकी ने 1 विकेट, मोहम्मद नबी ने 2 विकेट, राशिद खान ने 1 और गुलबदीन ने 1 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें: