'हमपर दबाव नहीं है, हम तो उनको 2-1 से हरा चुके हैं', अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी की साउथ अफ्रीका को बड़ी चेतावनी

अफगानिस्तान के कप्तान हशमातुल्लाह शाहिदी ने साउथ अफ्रीका को चेतावनी दी है और कहा है कि हम उन्हें पहले भी हरा चुके हैं. ऐसे में हमपर ज्यादा दबाव नहीं है.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

टीम के साथ मैदान पर जाते हशमातु्ल्लाह शाहिदी

Highlights:

अफगानिस्तान के कप्तान ने साउथ अफ्रीका को चेतावनी दी है

हशमातुल्लाह शाहिदी ने कहा कि हमने साउथ अफ्रीका को पहले भी हराया है

अफगानिस्तान के कप्तान हशमातुल्लाह शाहिदी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले से ठीक पहले चेतावनी दी है. दोनों टीमों के बीच शुक्रवार को टक्कर होनी है. कराची के नेशनल स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जाएगा. इस बीच मैच से ठीक पहले अफगानिस्तान के कप्तान शाहिदी ने साउथ अफ्रीकी टीम को चेतावनी दी है. शाहिदी ने साफ कहा कि हम उनको दो मैचों में हरा चुके हैं. 

हम दबाव में नहीं हैं: शाहिदी

अफगानिस्तान के कप्तान ने कहा कि उनकी टीम आत्मविश्वास से लैस नजर आ रही है. क्योंकि टीम ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शारजाह में सीरीज जीती थी. अफगानिस्तान की टीम ने पहली बार वनडे सीरीज पर कब्जा किया था. टीम ने ट
प 5 रैंक वाली टीम को 2-1 से हराया था. 

शाहिदी ने प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, साल 2019 और अब के समय में काफी कुछ अलग है. हमने उन्हें शारजाह में 2-1 से हराया था. हमारी टीम आत्मविश्वास से लैस है. हम दबाव में नहीं हैं क्योंकि हमारी टीम फिलहाल टूर्नामेंट पर फोकस कर रही है. मुझे लगता है कि हमारी टीम काफी ज्यादा तैयार है. हमपर ज्यादा दबाव नहीं है. 

अफगानिस्तान का रिकॉर्ड

हाल के सालों में अफगानिस्तान ने व्हाइट बॉल फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है क्योंकि उन्होंने पिछले वनडे और टी20 विश्व कप में धांसू खेल दिखाया है. वे पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में पहुंचने की दौड़ में थे. हाल ही में हुए टी20 विश्व कप 2024 में, उन्होंने पहली बार ICC के किसी बड़े आयोजन के सेमीफाइनल में जगह बनाई क्योंकि उन्होंने सुपर 8 में ऑस्ट्रेलिया को चौंका दिया. इसलिए, अफगानिस्तान ICC चैंपियंस ट्रॉफी में भी अपना धांसू जारी रखने के लिए उत्सुक होगा. उन्हें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और श्रीलंका के साथ ग्रुप बी में रखा गया है और वे ICC इवेंट के अपने पहले फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेंगे क्योंकि पाकिस्तान और UAE की परिस्थितियां उनके स्पिन-भारी आक्रमण के अनुकूल होंगी.

अफगानिस्तानी टीम का स्क्वाड: 

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, इकराम अलीखिल, गुलबदीन नायब, अजमतुल्ला उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नांग्याल खरोती, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद मलिक, नवीद जादरान.
 

ये भी पढ़ें: 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच जसप्रीत बुमराह इन दिनों क्या कर रहे हैं? पत्नी संजना गणेशन ने दी बड़ी अपडेट

गौतम गंभीर के फैसले पर फैंस का फूटा गुस्सा, कहा- टीम इंडिया में पक्षपात चल रहा है, इस खिलाड़ी को क्यों किया प्लेइंग 11 में शामिल

रोहित शर्मा के कैच टपकाने से हैट्रिक नहीं लेने पर अक्षर पटेल का दर्द आया बाहर, कहा - मैंने जैसे ही देखा कैच छूट गया तो...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share