आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया जहां बांग्लादेश के सामने दुबई के मैदान में पहला मुकाबला खेल रही है. वहीं इस बीच उनकी पत्नी संजना गणेशन ने दुबई के मैदान से अपने पति जसप्रीत बुमराह पर बड़ी अपडेट दे डाली. जिससे उनका बयान सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
बुमराह की पत्नी ने क्या कहा ?
दरअसल, भारत के खिलाफ मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह की पत्नी ने आईसीसी की तरह से बांग्लादेशी खिलाड़ी मेहदी हसन मिराज का इंटरव्यू किया. जिसमें मेहदी हसन ने संजना से उनके पति जसप्रीत बुमराह के बारे में पूछा कि वह कैसे हैं? इस पर संजना ने जवाब दिया कि वह ठीक हैं और इन दिनों एनसीए में ट्रेनिंग कर रहे हैं.
जसप्रीत बुमराह को क्या हुआ ?
मालूम हो कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जसप्रीत बुमराह का नाम पहले टीम इंडिया में शामिल था. लेकिन जब आईसीसी को फाइनल टीम देने की बारी आई तो 11 फरवरी को बीसीसीआई ने दो बड़े बदलाव किए. जिससें जसप्रीत बुमराह के अनफिट होने के चलते उनको बाहर करके हर्षित राणा को टीम से जोड़ा गया. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल को बाहर करके वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया गया था.
बुमराह की कब होगी वापसी
वहीं जसप्रीत बुमराह की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अंतिम सिडनी टेस्ट मैच के दौरान उनकी बैक में समस्या हुई थी. तबसे वह रिकवरी में लगे हुए हैं. अब जसप्रीत बुमराह 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के आगामी 2025 सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें :-