आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच साउथ अफ्रीकी टीम पर मुसीबतों का पहाड़ टूट चुका है. इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले उनके मेन कप्तान टेम्बा बवुमा बीमार होने के चलते खेल नहीं सके. जबकि इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान उनके कार्यकारी कप्तान एडन मार्करम भी चोटिल होने के चलते मैदान से बाहर चले गए हैं. जिससे साउथ अफ्रीका के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन अब मैच में कप्तानी कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
एडन मार्करम चोटिल होकर गए बाहर
दरअसल, इंग्लैंड की टीम जब पारी के 30 ओवर खेल चुकी थी. तभी जानकारी सामने आई कि साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते बाहर हो गए हैं. वह मैच में फील्डिंग करने नहीं आ सकेंगे और उनकी जगह बीच मैच में हेनरिक क्लासेन ने कप्तानी संभाली. इंग्लैंड के सामने मैच में अगर बल्लेबाजी की जरूरत पड़ी तो मार्करम बैटिंग करने आएंगे लेकिन अब वह मैच से पूरी तरह बाहर रहने वाले हैं.
इंग्लैंड पर साउथ अफ्रीका ने बनाई पकड़
वहीं साउथ अफ्रीकी टीम की बात करें तो उसने इंग्लैंड पर अपनी पकड़ बना रखी है. खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड के 34 ओवर में साथ विकेट 167 रन के स्कोर पर गिर चुके थे. उसके कप्तान जोस बटलर और जोफ्रा आर्चर क्रीज पर बने हुए थे. अब साउथ अफ्रीकी टीम इंग्लैंड को 200 के टोटल के अंदर रोककर जीत दर्ज करना चाहेगी. जिससे उनकी टीम ग्रुप-बी में पांच अंकों के साथ टॉप कर सकती है. जबकि साउथ अफ्रीका अगर बहुत ही बड़े अंतर से हारी तो ही वह चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो सकती है. करीबी हार के बावजूद बेहतर नेट रन रेट से वह सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी.
ये भी पढ़ें :-