भारत की जीत से क्यों खुश नहीं हैं जडेजा, टीवी शो पर दिया गया बयान वायरल, वसीम अकरम को आना पड़ा बीच में

अजय जडेजा ने कहा कि पाकिस्तान से मुझे कड़ी टक्कर की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. मुझे भारत की जीत से ज्यादा मजा नहीं आया.

Profile

Neeraj Singh

अपडेट:

SportsTak Hindi

राष्ट्रगान के दौरान टीम इंडिया

Story Highlights:

अजय जडेजा ने पाकिस्तान क्रिकेट को ट्रोल किया है

जडेजा ने कहा कि मुझे पाकिस्तान से कड़ी टक्कर की उम्मीद थी

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला ग्रुप ए में खेला गया. दुबई इंटरनेशन स्टेडियम में खेले गए मैच में विराट कोहली ने शतक ठोका और टीम को जीत दिला दी. भारतीय टीम 242 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. ऐसे में 45 गेंद शेष रहते ही भारत ने मैच जीत लिया. विराट कोहली ने 111 गेंदों पर नाबाद 100 रन की पारी खेली. लेकिन इस जीत से पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा खुश नहीं हैं. 

पाकिस्तान ने टक्कर नहीं दी

मैच के बाद अजय जडेजा ने टेन स्पोर्ट्स के शो पर कहा कि, मैं काफी ज्यादा खुश हूं और मुझे अपनी टीम पर गर्व है. लेकिन मैं आज एक वैसा नहीं महसूस कर पा रहा हूं जो अक्सर एक व्यक्ति करता है. आप हमेशा एक अच्छा मैच देखना चाहते हैं जिसमें दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिले. हर कोई चाहता है कि उनका देश जीते, कोई भी अपने देश को हारते हुए नहीं देखना चाहता है. लेकिन मैं पूरे मैच को देखकर निराश हूं. ये कोई मैच ही नहीं था. पाकिस्तान ने कोई टक्कर नहीं दी. 

उन्हें इतनी ज्यादा डॉट गेंदें नहीं खेलनी चाहिए थी

जडेजा ने आगे कहा कि, टॉस के अलावा आपने क्या जीता. आपने तो दिल भी नहीं जीता. हां आप मैच जीतते और हारते हो. लेकिन हार में भी कई बार आप दिल जीत लेते हो. पाकिस्तान ने तो इतना भी नहीं किया. जडेजा ने यहां पाकिस्तान की बैटिंग पर भी सवाल उठाए और कहा कि उन्होंने काफी ज्यादा डॉट गेंदे खेलीं और बेहद धीमे तरीके से रन बनाए. 

जडेजा ने आगे कहा कि, भारत ने 4 विकेट गंवाए. उन 4 विकेटों को अगर आप देखेंगे तो शाहीन ने रोहित को बेहतरीन गेंद पर आउट किया. जबकि शुभमन गिल बेहतरीन गेंद पर आउट हुए. वहीं तीसरे विकेट पर श्रेयस अय्यर ने कमाल का कैच पकड़ा. जबकि चौथी गेंद पर हार्दिक पंड्या बाउंसर पर आउट हुए. इन 4 गेंदों के अलावा पाकिस्तान ने कुछ नहीं किया. मुझे माफ करना लेकिन मैं इसका असर खुद के चेहरे पर नहीं लाना चाहता. वहीं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी कहा कि, सही है, आपको ऐसा करना भी चाहिए.

ये भी पढ़ें: 

पाकिस्तान के दिग्गज को पसंद नहीं आया अबरार अहमद का गिल को आउट करने के बाद चिढ़ाना, कहा- टाइम और जगह...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share