भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा 15 नवंबर 2024 को दूसरी बार पिता बने. इस दौरान उनके घर बेटे ने जन्म लिया. इस बीच 3 महीने के अहान को भारत और न्यूजीलैंड मैच के दौरान दुबई में देखा गया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रोहित शर्मा की पत्नी रितिका को अहान को गोद में लेते हुए देखा गया. तभी अनुष्का शर्मा वहां पहुंची और अहान के साथ खेलनी लगीं. इस दौरान फ्रेम में विराट के भाई को भी देखा गया.
ADVERTISEMENT
अनुष्का- रितिका एक साथ दिखीं
बता दें कि फिलहाल अनुष्का और रितिका दुबई में हैं और दोनों को चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में देखा गया. दोनों टीमें अपने ग्रुप का आखिरी लीग स्टेज मुकाबला खेल रही हैं. इस दौरान विराट कोहली अपने वनडे करियर का 300वां मैच खेल रहे थे. कोहली नंबर 3 पर बैटिंग के लिए आए लेकिन दो चौकों की मदद से 11 रन ठोक आउट हो गए. कोहली को ग्लेन फिलिप्स ने धांसू कैच के जरिए आउट कर दिया. मैट हेनरी ने गेंद फेंकी और कोहली सस्ते में आउट हो गए.
बता दें कि पिछले साल हेनरी की बदौलत ही न्यूजीलैंड ने भारत को उसी के घर पर पहली बार टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी. वहीं रविवार को दुबई के मैदान पर खेले गए मुकाबले में इस गेंदबाज ने फिर कमाल किया और 42 रन देकर 5 विकेट लिए. इसका नतीजा ये रहा कि 50 ओवरों में टीम इंडिया ने 9 विकेट गंवा 249 रन ठोक दिए.
भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 79 रन ठोके. उन्होंने अक्षर पटेल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी की. अक्षर ने 61 गेंदों पर 42 रन ठोके.
मैच की बात करें तको भारत की शुरुआत बेहद खराब रही क्योंकि सिर्फ 2 रन पर शुभमन गिल आउट हो गए जबकि 15 रन बना रोहित शर्मा भी चलते बने. विराट कोहली से काफी ज्यादा उम्मीदें थीं लेकिन फिलिप्स ने कैच ने सभी को हैरान कर पूर्व कप्तान को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. अय्यर ने 98 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 79 रन ठोके. जबकि अक्षर पटेल ने 61 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 42 रन बनाए. अंत में हार्दिक पंड्या ने 45 रन की पारी खेली.
ये भी पढ़ें: