बड़ी खबर: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए BCCI इस दिन करेगी टीम इंडिया का ऐलान, इस बल्लेबाज की एंट्री पक्की, जानें किन नामों पर लग सकती है मुहर

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 12 जनवरी को टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है. इस दौरान इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए बीसीसीआई टीम की लिस्ट जारी कर सकती है.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

राष्ट्रगान के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली

Highlights:

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 12 जनवरी को टीम इंडिया का ऐलान किया सकता है

यशस्वी जायसवाल का टीम के भीतर नाम शामिल हो सकता है

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बीसीसीआई भारतीय टीम का ऐलान 12 जनवरी से पहले कर सकती है. वहीं इस दौरान इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज और वनडे सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान किया जाएगा. इसका ऐलान 11 जनवरी को किया जा सकता है. हालांकि सूत्रों के अनुसार इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम का ऐलान 12 जनवरी को किया जाएगा. कुल मिलाकर यही टीम होगी जो चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेगी. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार कराया जाएगा. 

12 जनवरी तक किया जाएगा टीम का ऐलान

आईसीसी ने पहले ही ये बता दिया था कि हर टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 12 जनवरी तक अपनी टीम का ऐलान कर देना है. सभी  8 टीमों के पास टीम के भीतर बदलाव करने के लिए 13 फरवरी तक का समय है. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि अगर कोई खिलाड़ी बीच में चोटिल होता है तो सेलेक्टर्स टीम के भीतर बदलाव कर सकते हैं. 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी जिन्हें दो ग्रुप्स में बांट दिया गया है. यानी की हर ग्रुप में 4 टीमें शामिल होंगी. टूर्नामेंट में 12 ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेले जाएंगे. इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी को दुबई में होगी. अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो ये मैच भी दुबई में ही होगा. भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा. ऐसे में टीम को पाकिस्तान, न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलने हैं. 

किन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह?

रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम इंडिया के भीतर शामिल होंगे क्योंकि दोनों वर्तमान में भी वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े बल्लेबाज हैं. हालांकि केएल राहुल, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा को शामिल किया जाएगा या नहीं अब तक ये साफ नहीं हो पाया है. 

तीनों ही खिलाड़ी साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे. इसके बाद टीम इंडिया ने कुल 6 वनडे मुकाबले खेले और शमी और जडेजा को इस दौरान आराम दिया गया. वहीं राहुल को साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में टीम में शामिल किया गया था. राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में बेहद धीमी पारी खेली थी जिसके चलते उनकी काफी आलोचना की गई. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह को भी टीम के भीतर शामिल किया जा सकता है. लेकिन सबकुछ बुमराह की रिकवरी पर निर्भर करेगा. सिडनी टेस्ट में पीठ की दिक्कत से जूझने वाला गेंदबाज फिलहाल रिकवरी मोड में है.

इस बीच कहा जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बीजीटी में कमाल दिखाने वाले युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल किया जा सकता है. जायसवाल ने कमाल का प्रदर्शन किया था. इसी का नतीजा है कि सेलेक्टर्स की अब उनपर पूरी तरह नजर है. 
 

ये भी पढ़ें: 

बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में धमाल मचाने वाले नीतीश कुमार रेड्डी भारत लौटते ही इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए तैयार, जानें किस टीम के लिए बनाएंगे रन

'जसप्रीत बुमराह को कप्‍तान बनाने से पहले दो बार सोचो', गेंदबाज के करियर को लेकर BCCI को पूर्व भारतीय बल्‍लेबाज का मैसेज, कहा-सोने की मुर्गी को मत मारो

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share