अगले महीने पाकिस्तान और यूएई की मेजबानी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 8 में से सात टीमों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. टीम ऐलान की डेडलाइन 12 जनवरी थी. भारत और पाकिस्तान को छोड़कर छह टीमों ने डेडलाइन से पहले स्क्वॉड का ऐलान कर दिया था. बीसीसीआई ने बीते दिन टीम इंडिया की 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया. इससे पहले अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया था. अब हर कोई पाकिस्तान के स्क्वॉड का इंतजार कर रहा है. पाकिस्तान स्क्वॉड ऐलान में देरी क्यों कर रहा है, इसे लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है.
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान के स्क्वॉड ऐलान में देरी की एक वजह सईम अयूब हैं. दरअसल साउथ अफ्रीकी दौरे पर फील्डिंग के दौरान उनका टखना मुड़ गया था. जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए बिना देर किए उन्हें लंदन भेज दिया. जहां उन्हें सर्जन से अपनी चोट की जांच कराई. लंदन के दो मशहूर ऑर्थो सर्जन डॉक्टर डेविड रेडफर्न और लकी जेयासीलान ने उनकी जांच की. ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अयूब के चलते स्क्वॉड ऐलान में देरी कर रहा है. बोर्ड चाहता है कि वो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिट हो जाएं.
अयूब का प्रदर्शन
पाकिस्तान की टीम 19 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगा. पाकिस्तान डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में मैदान पर उतरेगी. ऐसे में अयूब उनके एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं और बोर्ड उन्हें स्क्वॉड से बाहर नहीं देखना चाहेगा. वो इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं. 9 वनडे मैचों में उन्होंने 64.37 की औसत से 515 रन बनाए. उन्होंने पिछले साल नवंबर में ही वनडे में डेब्यू किया था और उन्होंने पिछला वनडे मैच दिसंबर 2024 में खेला था. वो करीब डेढ़ महीने में पिछली पांच पारियों में तीन शतक लगा चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
- सूर्यकुमार यादव को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम इंडिया में नहीं चुनने पर हैरान हुआ धुरंधर खिलाड़ी, कहा- उसकी कमी खलेगी
- Indian Squad: यशस्वी जायसवाल को बिना कोई वनडे खेले कैसे चैंपियंस ट्रॉफी में मिली जगह, रोहित शर्मा ने बताई राज की बात
- India Squad Announcement: रोहित शर्मा और अजीत अगरकर ने चैंपियंस ट्रॉफी की स्क्वॉड का किया ऐलान, बताया क्यों सैमसन-नायर नहीं हुए सेलेक्ट, सिराज किस वजह से गए बाहर