चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में होना है. 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच यह इवेंट खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी का यह नौवां एडिशन है. 1998 से शुरू हुआ यह टूर्नामेंट 2006 तक हर दो साल पर खेला गया लेकिन फिर हरेक चार साल पर आयोजित करने की योजना बनी. लेकिन वर्तमान एडिशन आठ साल बाद खेला जा रहा है. बताया जाता है कि अब से हरेक चार साल पर चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित होगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब आईसीसी ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत की थी तब इसका नाम कुछ और था. चैंपियंस ट्रॉफी इस इवेंट का तीसरा नाम है. आगे जानिए पूरी कहानी.
ADVERTISEMENT
आईसीसी ने 1993 में ऐलान किया था कि क्रिकेट को दुनियाभर में फैलाने के मकसद से एक नया ग्लोबल इवेंट शुरू किया जाएगा. इसे नॉन एसोसिएट देशों में कराया जाएगा. इस कड़ी में 1998 में पहली बार बांग्लादेश की मेजबानी में टूर्नामेंट हुआ. तब बांग्लादेश के पास टेस्ट क्रिकेट की मान्यता नहीं थी. आईसीसी ने टूर्नामेंट को इंटरनेशनल कप नाम दिया. विल्स इसका टाइटल स्पॉन्सर था. नौ टीमें इसमें शामिल हुई. साउथ अफ्रीका ने वेस्ट इंडीज को हराकर इसका पहला विजेता बनने का गौरव हासिल किया. यह सीनियर क्रिकेट में साउथ अफ्रीका का जीता हुआ पहला और इकलौता आईसीसी इवेंट है.
2002 से मिला चैंपियंस ट्रॉफी का नाम
साल 2000 में केन्या की मेजबानी में आईसीसी ने फिर से यह टूर्नामेंट आयोजित कराया. इस बार इसका नाम आईसीसी नॉकआउट रखा गया. इस बार 11 टीमें टूर्नामेंट में शामिल हुई. भारत को हराकर न्यूजीलैंड ने खिताब जीता. यह कीवी टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 से पहले तक इकलौता आईसीसी इवेंट था जो उसने जीता. 2002 से टूर्नामेंट का नाम बदल गया. इसे चैंपियंस ट्रॉफी कहा जाने लगा. साथ ही इसमें टीमों की संख्या बढ़कर 12 हो गई. श्रीलंका ने इसकी मेजबानी की और वह भारत के साथ संयुक्त विजेता रहा क्योंकि बारिश की वजह से मैच का नतीजा नहीं निकला.
2009 से चैंपियंस ट्रॉफी में केवल 8 टीमें
साल 2006 में चैंपियंस ट्रॉफी में टीमों की संख्या 10 हुई और 2009 में यह केवल आठ रह गई. चैंपियंस ट्रॉफी पहले 2008 में ही होनी थी लेकिन भारत में आतंकी हमले के चलते पाकिस्तान में होने वाले इवेंट को कैंसिल कर दिया गया. इसके बाद 2009 में साउथ अफ्रीका ने मेजबानी की. तब से इस इवेंट में आठ टीमें ही खेलती हैं. इन टीमों का फैसला आईसीसी रैंकिंग के आधार पर होता है. टॉप-आठ में रहने वाली टीमों को चैंपियंस ट्रॉफी खेलने का मौका मिलता है. 2025 में जो इवेंट हो रहा है उसकी आठ टीमों का फैसला भारत में खेले गए वर्ल्ड कप की पॉइंट्स टेबल से हुआ है. इसी वजह से श्रीलंका बाहर हो गया क्योंकि वह नौवें नंबर पर रहा था.
ये भी पढ़ें