साउथ अफ्रीका की लीग में भारतीय खिलाडि़यों के खेलने पर SA20 के कमिश्नर ग्रेम स्मिथ ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बीसीसीआई और आईपीएल को लेकर भी बड़ी बात कही. एसए 20 को दुनिया की दूसरी बेस्ट लीग बनाने के लिये अपने कमिटमेंट्स को दोहराते हुए लीग के कमिश्नर ग्रैम स्मिथ ने कहा है कि आईपीएल फ्रेंचाइज क्रिकेट में अगुआ है और वे उससे लगातार सीख रहे हैं.
स्मिथ ने एसए 20 के तीसरे सीजन के दौरान भाषा को दिये इंटरव्यू में कहा-
बीसीसीआई और आईपीएल ने हमारी काफी मदद की है और हर फैसला लेने में हमारा मार्गदर्शन किया है. आईपीएल अभी तक फ्रेंचाइज क्रिकेट में अगुआ रहा है और हम उससे लगातार सीख रहे हैं.
भारत और आईपीएल के पूर्व दिग्गज दिनेश कार्तिक एसए20 में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने,जिनकी टीम पार्ल रॉयल्स गुरुवार को दूसरे क्वालीफायर में दो बार की चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न कैप से हार गई.
SA20 में क्या खेलेंगे भारतीय खिलाड़ी?
भविष्य में लीग में और भारतीय खिलाड़ियों के खेलने की संभावना के बारे में पूछने पर स्मिथ ने कहा कि अगर वे उपलब्ध होते तो ऐसा जरूर संभव होगा. साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने कहा-
हम हमेशा कहते आये हैं कि हम भविष्य को लेकर बीसीसीआई से बात करते रहते हैं. साउथ अफ्रीका क्रिकेट को भारतीय क्रिकेटरों से प्यार हैं. जब भी वे यहां आते हैं तो उनकी प्रतिभा को देखकर हम दंग रह जाते हैं. अगर भारतीय खिलाड़ी उपलब्ध होते तो हम उन्हें जरूर बुलाते,लेकिन अभी ऐसा नहीं है.हमारी बात होती रहती है और शायद आईपीएल के समय मैं भारत जाऊंगा.हमारे उनसे बहुत अच्छे संबंध है और मैं खुशकिस्मत हूं कि दो साल आईपीएल खेला. पहले सत्र में 2008 में राजस्थान रॉयल्स के साथ खिताब भी जीता था.
मुंबई इंडियंस केपटाउन और दो बार की चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच शनिवार को वांडरर्स पर होने वाला तीसरे सत्र का फाइनल लीग का 101वां मैच भी होगा.
ये भी पढ़ें :-