आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल सामने आ चुका है. इस दौरान आईसीसी ने मैच का समय, तारीख और वेन्यू की भी पूरी जानकारी दे दी है. इस बीच हर फैन को जिस जवाब का महीनों से इंतजार था वो भी सामने आ गया है. भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा. इस दौरान टीम इंडिया को ग्रुप में रखा गया जिसमें पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीम है. इसके अलावा भारत और पाकिस्तान की टक्कर 23 फरवरी को दुबई में होगी.
ADVERTISEMENT
आईसीसी ने ऐलान कर कहा कि 19 फरवरी से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी जबकि 9 मार्च को फाइनल खेला जाएगा. दोनों ही सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है. सभी मैच दिन- रात वाले होंगे. ऐसे में मैच दोपहर 2:30 बजे शुरू होंगे और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सभी मैचों का लाइव प्रसारण देख पाएंगे.
आईसीसी ने पहले ही हाइब्रिड मॉडल पर मुहर लगा दी थी और ये कंफर्म कर दिया था कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत अपने मुकाबले दुबई और बाकी टीमें पाकिस्तान में खेलेंगी.
चैंपियंस ट्रॉफी आखिरी बार साल 2017 में खेला गया था. इस दौरान पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर ने विराट कोहली वाली टीम इंडिया को हराया था. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की थी और 338 रन ठोके. ऐसे में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की बैटिंग को मोहम्मद आमिर की गेंदबाजी ने तहस नहस कर दिया और पूरी टीम इंडिया 158 रन पर ढेर हो गई. ऐसे में पाकिस्तान की टीम डिफेंडिंग चैंपियंस है. पाकिस्तान को मोहम्मद रिजवान के तौर पर नया कप्तान मिला है.
भारत इन देशों के खिलाफ खेलेगा अपने मुकाबले
भारत का पूरा शेड्यूल
20 फरवरी, बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
23 फरवरी, पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
2 मार्च, न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
ग्रुप्स
ग्रुप ए - पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
ग्रुप बी - दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड
ये है पूरा शेड्यूल
ग्रुप्स
ग्रुप ए - पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
ग्रुप बी - दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड
चैंपियंस ट्रॉफी कार्यक्रम:
19 फरवरी, पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची, पाकिस्तान
20 फरवरी, बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी, अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, कराची, पाकिस्तान
22 फरवरी, ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर, पाकिस्तान
23 फरवरी, पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी, बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी, पाकिस्तान
25 फरवरी, ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी, पाकिस्तान
26 फरवरी, अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर, पाकिस्तान
27 फरवरी, पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी, पाकिस्तान
28 फरवरी, अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर, पाकिस्तान
1 मार्च, दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची, पाकिस्तान
2 मार्च, न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च, सेमीफाइनल 1, दुबई
5 मार्च, सेमीफाइनल 2, लाहौर, पाकिस्तान
9 मार्च, फाइनल, लाहौर (जब तक कि भारत क्वालीफ़ाई नहीं कर लेता, तब यह दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च, रिज़र्व डे
*सभी मैच डे- नाइट होंगे
ये भी पढ़ें: