भारतीय टीम पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 नहीं खेलेगी. बीते दिनों आईसीसी ने भी बयान जारी करके साफ कर दिया था कि भारतीय टीम न्यूट्रल वेन्यू पर चैंपियंस ट्रॉफी के अपने मैच खेलेगी. टीम इंडिया अपने मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात में खेलेगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस बार में आईसीसी को भी जानकारी दे चुका है. यूएई में टीम इंडिया के मुकाबले की पहले से ही चर्चा थी, मगर पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने पाकिस्तान में अमीरात क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख शेख नाहयान अल मुबारक से मुलाकात के बाद इसे अंतिम रूप दे दिया.
ADVERTISEMENT
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार पीसीबी और ईसीबी के बीच समझौते के साथ अब लगभग ये तय हो गया है कि दुबई में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला खेला जाएगा. जो 23 फरवरी को खेला जा सकता है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक सोर्स का कहना है-
पीसीबी ने यूएई को न्यूट्रल वेन्यू चुना है और पीसीबी ने आईसीसी को इस फैसले के बारे में औपचारिक रूप से जानकारी दे दी है. अब भारत और पाकिस्तान के चैंपियंस ट्रॉफी मैच यूएई में होंगे.
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ इस दिन मुकाबला
पाकिस्तान के अलावा भारतीय टीम के ग्रुप में दो अन्य टीमें बांग्लादेश और न्यूजीलैंड हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया 20 फरवरी को बांग्लादेश से और 2 मार्च को न्यूजीलैंड से टकराएगी. डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान 19 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच खेलेगी. पाकिस्तान का आखिरी लीग मैच 27 फरवरी को रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ़ खेला जाएगा. दूसरे ग्रुप में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीम हैं. भारत के मैचों को छोड़कर दोनों ग्रुप के मैच लाहौर, कराची और रावलपिंडी में खेले जाएंगे.
पहले सेमीफाइनल में रिजर्व डे नहीं
दो सेमीफाइनल 4 मार्च (बिना रिजर्व डे के) और 5 मार्च (रिजर्व डे के साथ) को खेले जा सकते हैं. फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा.फाइनल में भी रिजर्व डे है. अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचती तो पहला सेमीफाइनल यूएई में खेला जाएगा. अगर भारतीय टीम क्वालीफाई नहीं कर पाती है तो फिर पहला सेमीफाइनल पाकिस्तान में आयोजित किया जाएगा. फाइनल लाहौर में आयोजित किया गया है. अगर भारत वहां तक पहुंचता है तो फिर टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला यूएई में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें
- SA vs PAK: साइम अयूब के शतक और बाबर-रिजवान की फिफ्टी के दम पर पाकिस्तान ने रचा इतिहास, तीसरा वनडे जीत साउथ अफ्रीका का उसके घर में किया सूपड़ा साफ
- IND vs AUS: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को फंसाने को चली नई चाल! नेट प्रैक्टिस में धोखा, भारतीय खिलाड़ी हुए नाराज
- भारत से हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट का पतन शुरू हुआ, खिलाड़ी कमरों में रो रहे थे, फिर अफगानिस्तान से शिकस्त ने हमें तोड़ दिया, इमाम उल हक का सनसनीखेज़ खुलासा