चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल आईसीसी ने मंगलवार को जारी कर दिया है. पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा. आठ टीमों के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 15 मैच खेले जाएंगे. हर रोज एक हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. 9 मार्च तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में मैदान पर रोज घमासान मचेगा. टूर्नामेंट में 9 मार्च तक 15 मुकाबलले खेले जाएंगे, जिसका शेड्यूल आईसीसी ने जारी कर दिया है, मगर इस शेड्यूल में इन 15 मैच के अलावा तीन दिन का गणित समझना ज्यादा जरूरी है. जिस दिन मैच हो भी नहीं सकता है और नहीं भी.
ADVERTISEMENT
19 फरवरी से 9 मार्च तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में तीन दिन काफी अहम है और तीन दिन दोनों सेमीफाइनल और फाइनल के बाद वाले दिन है. चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल चार मार्च को दुबई में और दूसरा सेमीफाइनल पांच मार्च को लाहौर में खेला जाएगा. जबकि खिताबी मुकाबला 9 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा. अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो फिर फाइनल लाहौर की बजाय दुबई में होगा, क्योंकि टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा रहा है और टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी.
तीन दिन का गणित
इस टूर्नामेंट में तीन दिनों के गणित की बात करें तो वो रिजर्व डे हैं. दोनों सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे है. अगर खराब मौसम के चलते इन दिनों मैच प्रभावित होते हैं तो वो रिजर्व डे पर खेला जाएगा. फाइनल के लिए 10 मार्च को रिजर्व रखा गया है. जबकि दोनों सेमीफाइनल के रिजर्व की तारीख सामने नहीं आई है. हालांकि मैच का अगला दिन ही रिजर्व होता है.
ग्रुप
ग्रुप ए - पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
ग्रुप बी - दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड
चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल
19 फरवरी, पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची, पाकिस्तान
20 फरवरी, बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी, अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, कराची, पाकिस्तान
22 फरवरी, ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर, पाकिस्तान
23 फरवरी, पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी, बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी, पाकिस्तान
25 फरवरी, ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी, पाकिस्तान
26 फरवरी, अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर, पाकिस्तान
27 फरवरी, पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी, पाकिस्तान
28 फरवरी, अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर, पाकिस्तान
1 मार्च, दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची, पाकिस्तान
2 मार्च, न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च, सेमीफाइनल 1, दुबई
5 मार्च, सेमीफाइनल 2, लाहौर, पाकिस्तान
9 मार्च, फाइनल, लाहौर (जब तक कि भारत क्वालीफ़ाई नहीं कर लेता, तब यह दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च, रिज़र्व डे