'फन कुचलने का हुनर...', भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद कोच गौतम गंभीर की बड़ी बात, Video

भारत ने न्‍यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीत ली है. बतौर हेड कोच गौतम गंभीर की भी यह पहली आईसीसी ट्रॉफी है.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद गौतम गंभीर

Highlights:

भारत की जीत से सातवें आसमान पर पहुंची गौतम गंभीर की खुशी.

जीत के बाद की शेर ओ शायरी.

भारत ने न्‍यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीत ली है. बतौर हेड कोच गौतम गंभीर की भी यह पहली आईसीसी ट्रॉफी है. दुबई में खेले गए फाइनल में भारत ने न्‍यूजीलैंड को चार विकेट से हराया. भारत की इस जीत के बाद कोच गौतम गंभीर का एक अलग ही अंदाज दिखा. ऐतिहासिक जीत के बाद गंभीर को कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने भांगड़ा तक करा दिया. इतना ही नहीं, भारतीय हेड कोच ने इसके बाद बड़ी बात भी कही. 

भारत ने रोमांचक मुकाबले में न्‍यूजीलैंड को मात दी. 252 रन के टार्गेट को हासिल करते हुए एक समय भारतीय टीम पर संकट मंडराता दिख रहा था. मैच फंसता दिखने लगा था. उस वक्‍त गौतम गंभीर के चेहरे पर थोड़ी टेंशन नजर आ रही थी, मगर फिर केएल राहुल ने आखिर तक क्रीज पर टिककर भारत को ऐतिहासिक जीत दिला दी.

गंभीर का अलग अंदाज

भारतीय टीम ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की. वहीं एक साल के अंदर दूसरी बार आईसीसी ट्रॉफी जीती. इससे पहले पिछले साल जून में टी20 वर्ल्‍ड कप का खिताब जीता था. हाईवोल्‍टेज मैच में भारत की जीत के बाद गंभीर भी खुद को शेर ओ शायरी से नहीं रोक पाए.  जीत के बाद नवजोत सिंह सिद्धू के काफी रिक्‍वेस्‍ट करने के बाद उन्‍होंने शेर सुनाते हुए कहा- 

फन कुचलने का हुनर सीखिए जनाब

 

 

इसके बाद  नवजोत सिंह सिद्धू ने इसे शेर को पूरा करते हुए कहा- 

सांपों के डर से जंगल नहीं छोड़े जाते.

इससे बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने गंभीर को भांगड़ा करके भी इतिहास रचने के लिए कहा. उन्‍होंने गंभीर से भांगड़ा करने की काफी गुजारिश की. पहले तो गंभीर उनसे भागते नजर आए. फिर काफी गुजारिश के बाद उन्‍होंने नवजोत सिंह सिद्धू का साथ देने की कोशिश की. गंभीर के चेहरे पर जीत की खुशी साफ नजर आ रही थी. उनके इस अंदाज का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 

ये भी पढ़ें- 

विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद छुए मोहम्‍मद शमी की मां के पैर, दिल जीतने वाला Video वायरल

अनुष्का शर्मा ने रोहित शर्मा को जीत के बाद लगाया गले, रितिका भी थीं मौजूद, दिल जीत लेगा ये वीडियो

विराट कोहली से हर्षित राणा ने ट्रॉफी जीतने के बाद लगाई गुहार, जानें पूर्व कप्तान ने क्यों जोड़ लिए हाथ, VIDEO वायरल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share