गौतम गंभीर का चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही बड़ा फैसला, टेस्ट टीम इंडिया की समस्या सुलझाने के लिए जाएंगे इंग्लैंड, जानें मामला

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अब आईपीएल के आगामी 2025 सीजन में नजर आएंगे तो गौतम गंभीर ने उठाया ये बड़ा कदम.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's head coach Gautam Gambhir in frame

India's head coach Gautam Gambhir in frame

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीती टीम इंडिया

भारतीय कोच गौतम गंभीर ने उठाया ये बड़ा कदम

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अब आईपीएल के आगामी 2025 सीजन की तैयारी में जुट जाएंगे. वहीं टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर आईपीएल के बाद इंग्लैंड में होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अभी से एक बड़ा कदम उठाने का मन बनाया है. टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी खबर के अनुसार इंग्लैंड दौरे से पहले ही गंभीर इंडिया 'ए' टीम के साथ इंग्लैंड जा सकते हैं. जिसमें वह तमाम विकल्प को आजमाकर देखना चाहते हैं और कई युवाओं को टेस्ट टीम में मौका दे सकते हैं. 


गंभीर ने इंडिया 'ए' टीम के साथ इंग्लैंड जाने का बनाया मन 


दरअसल, अभी तक इंडिया 'ए' के दौरे पर बीसीसीआई राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में मौजूद कोच के पूल का इस्तेमाल करती रही है. राहुल द्रविड़ जब टीम इंडिया के हेड कोच रहे तो वीवीएस लक्ष्मण इंडिया ए के दौरे के साथ नजर आते रहे हैं. लेकिन गौतम गंभीर ने इंग्लैंड दौरे से पहले इंडिया 'ए' की टीम के साथ जाने का मन बनाया है. जिससे ऐसा पहली बार होगा जब टीम इंडिया का सबसे सीनियर कोच इंडिया 'ए' की टीम के साथ किसी दौरे पर होगा. 

बीसीसीआई के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में कहा, 

गंभीर अगले दो सालों के लिए सभी फॉर्मेट के रोडमैप पर तैयार कर रहे हैं जो 2027 के वनडे वर्ल्ड कप तक जारी रहेगा. इस चरण में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप और 2026 टी20 वर्ल्ड कप भी शामिल होंगे.

बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, 

ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद से गंभीर बीसीसीआई के साथ चर्चा कर रहे हैं. उन्होंने रिजर्व पूल के बारे में स्पष्ट जानकारी प्राप्त करने के लिए इंडिया 'ए' टीम के साथ इंग्लैंड जाने की की इच्छा व्यक्त की है. गंभीर द्वारा कुछ वाइल्ड कार्ड खिलाड़ियों पर जोर दिए जाने के बाद भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती है, इसलिए उम्मीद है कि भविष्य में वह इस बात पर और अधिक जोर देंगे.

गौतम के सामने टेस्ट टीम इंडिया की ये 'गंभीर' समस्याएं 


टेस्ट टीम इंडिया की बात करें तो गौतम गंभीर अब इंडिया 'ए' के इंग्लैंड दौरे पर रोहित शर्मा की जगह एक सॉलिड ओपनर तलाशना चाहेंगे. जबकि मिडिल ऑर्डर में भी टेस्ट क्रिकेट में एक बेहतरीन बल्लेबाज की जरूरत है. अभी तक अभिमन्यु ईश्वरन और सरफराज खान को इतने मौके नहीं मिले हैं. पिछले ऑस्ट्रेलयाई दौरे पर ये दोनों खिलाड़ी बेंच पर ही बैठे रहे थे. लेकिन अब गंभीर कुछ युवा खिलाड़ियों को टेस्ट टीम में भी सेट करना चाहते हैं. जिसमें साई सुदर्शन और करुण नायर का नाम भी नजर आ रहा है. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह की फिटनेस चिंता के चलते वह एक मजबूत तेज गेंदबाज भी इंग्लैंड दौरे के लिए तलाशना चाहते हैं. जिससे दमदार गेंदबाजों का एक पूल तैयार हो सके. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share