'वो अगला विराट कोहली बनने की कोशिश कर रहा है', जानें मोहम्मद हफीज ने किस भारतीय बल्लेबाज को लेकर कहा ऐसा

मोहम्मद हफीज ने शुभमन गिल को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि गिल अगला विराट कोहली बनने की कोशिश कर रहे हैं. गिल ने पहले मैच में ही शतक ठोक खुद को साबित कर दिया.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

मैच के दौरान शॉट खेलते विराट कोहली

Highlights:

मोहम्मद हफीज ने शुभमन गिल की तारीफ की

हफीज ने कहा कि गिल अगला विराट बनने की कोशिश कर रहे हैं

पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने शुभमन गिल को लेकर बड़ा बयान दिया है. हफीज ने कहा कि शुभमन गिल अगला विराट कोहली बनने की कोशिश कर रहे हैं. गिल इसलिए भी चर्चा में हैं क्योंकि उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टीम के पहले मुकाबले में शतक ठोका और टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी. गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी कमाल का प्रदर्शन किया था. ऐसे में गिल ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में ही खुद को साबित कर दिया. 

गिल बनना चाहते हैं अगला कोहली

गिल ने गुरुवार को 8वां वनडे शतक ठोका. हफीज ने गेम ऑन है पर कहा कि, पिछले तीन सालों में जब से शुभमन गिल टीम इंडिया में आए हैं तब से वो अगला विराट कोहली बनने की कोशिश कर रहे हैं. वो विराट की विरासत को आगे ले जाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने 8वां वनडे शतक ठोका. लेकिन ये उनका बेहद धीमा शतक था. हालांकि मुझे इस बात की खुशी है कि उन्होंने मैच की स्थिति समझकर बल्लेबाजी की.

गिल ने नाबाद 101 रन की पारी खेलने के बाद कहा कि, मेरे लिए ये संतुष्ट करने वाली पारी है. हफीज ने आगे कहा कि, गिल अटैकिंग क्रिकेट खेलने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन उन्होंने इससे हटकर क्रिकेट खेला. उन्होंने मैच विजेता पारी खेली. मुझे देखकर काफी खुशी हुई कि कैसे 25 साल का ये लड़का गेम को सही ढंग से कंट्रोल कर रहा था. गिल को पता है कि कब अटैक करना है और कैसे दबाव झेलना है. वो ऐसे खिलाड़ी हैं जो बड़े स्टेज पर कमाल दिखाते हैं. 

बता दें कि गिल की पारी की बदौलत भारत ने 4 विकेट गंवा 47वें ओर में 231 रन ठोक जीत हासिल कर ली. गिल वनडे के नंबर 1 बैटर हैं. ऐसे में टीम इंडिया की जीत में उनका योगदान सबसे अहम रहा. गिल अब पाकिस्तान के खिलाफ अगले मैच में टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे. गिल ने इस टीम के खिलाफ एशिया कप 2023 में 52 गेंदों पर 58 रन ठोके थे.

ये भी पढ़ें: 

'पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर करके जिम्बाब्वे से सीरीज खिलाओ', ICC टूर्नामेंट के बीच बाबर आजम के भाई ने क्यों कहा ऐसा ?

मोहम्मद नबी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वो कर दिखाया जो अब तक कोई नहीं कर पाया था, चैंपियंस ट्रॉफी मैच में ऐसा कभी नहीं देखा

'इंटेंट घर में भूल गए क्या ?', बाबर आजम को भारत के अश्विन ने जमकर लताड़ा, कहा - उसके पास कोई शॉट नहीं और...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share