'मैं बिल्डिंग से कूदना चाहता हूं', इंग्लैंड के सामने जीत के बाद खुद पर गुस्साए हेनरिक क्लासेन, कहा - मैं वर्ल्ड में बेस्ट बनना चाहता हूं और...

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड के सामने जीत के बाद हेनरिक क्लासेन ने खुद की बैटिंग को लेकर कहा कि वह वर्ल्ड में बेस्ट बल्लेबाज बनना चाहते हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

South Africa's Heinrich Klaasen

एक मैच में फिफ्टी जड़ने के बाद हेनरिक क्लासेन

Highlights:

साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को धोया

हेनरिक क्लासेन ने बनना चाहते हैं वर्ल्ड में बेस्ट

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में साउथ अफ्रीकी टीम भी फॉर्म चल रही है और उसने अंतिम मैच में इंग्लैंड को एकतरफा हराया. इंग्लैंड की टीम साउथ अफ्रीका के सामने 179 रन ही बना सकी और एडन मार्करम के चोटिल होने से बीच मैच कप्तानी करने वाले हेनरिक क्लासेन का मैच के बाद गुस्सा बाहर आया. हेनरिक क्लासेन ने इंग्लैंड को हराने के बाद बड़ा बयान देते हुए कहा कि मैं वर्ल्ड का बेस्ट बल्लेबाज बनना चाहता हूं.  


हेनरिक क्लासेन ने क्या कहा ?


इंग्लैंड के सामने चेज करते हुए साउथ अफ्रीका को जब जीत के लिए कुछ ही रनों की दरकार थी तो छक्का मारकर मैच फिनिश करने के चलते वह आदिल रशीद के सामने आउट हो गए. मैच के बाद इस घटना को याद करते हुए क्लासेन ने कहा, 

मैं इस बिल्डिंग से कूद जाना चाहता हूं, ऐसा लग रहा है मुझे. (हँसते हुए) 

मैं वर्ल्ड में बेस्ट बनना चाहता हूं 

हेनरिक क्लासेन ने मैच में 56 गेंद पर 11 चौके से 64 रन बनाने के बाद अपनी बैटिंग को लेकर स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 

मैंने इस टूर्नामेंट के लिए अपने कोच (रॉब वाल्टर) से शर्ट रखी है कि मैं इस दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज बनना चाहता हूं. क्योंकि मुझे पता है कि मैं परिस्थितियों को अच्छी तरह से समझकर खेलता हूं और मेरे लिए जितना संभव हो सके उतना लंबे समय तक मैदान पर बल्लेबाजी करते रहना है जैसा कि मैंने इस मैच में भी किया. मैं अपनी पारी से काफी खुश हूं. मुझे पता है कि मेरे बल्ले का स्विंग अच्छा है इसलिए जब तक यह क्लिक करती है तो मैं काफी खुश हूं.


साउथ अफ्रीका का भारत से हो सकता है मुकाबला  


इंग्लैंड को एकतरफा मुकाबले में सात विकेट से हराने के बाद साउथ अफ्रीका टीम अब सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे स्थान पर रही.अब अगर टीम इंडिया अपने अंतिम मुकाबले में न्यूजीलैंड के सामने हारती है तो उसका मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा. अगर टीम इंडिया जीतती है तो फिर वह दुबई के मैदान में स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का सामना करेगी.

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें